मुख्यमंत्री योगी ने क्रांतिकारी भगत सिंह, सुखदेव और राजगुरु को श्रद्धांजलि दी

Lucknow News
Yogi Adityanath: छात्रसंघ की बजाय युवा संसद को करना चाहिए प्रोत्साहित: योगी

लखनऊ (सच कहूँ न्यूज)। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) ने भारत मां के सच्चे भक्त और क्रांतिकारियों को बलिदान दिवस पर याद करते हुए उन्हें श्रद्धांजलि दी है। अपने सोशल मीडिया अकाउंट एक्स से पोस्ट कर मुख्यमंत्री ने लिखा कि माँ भारती के सच्चे आराधक, अमर क्रांतिकारी भगत सिंह, सुखदेव और राजगुरु को उनके बलिदान दिवस पर विनम्र श्रद्धांजलि।अपने अद्वितीय संघर्ष से स्वाधीनता आंदोलन को नई ऊर्जा देने वाले इन हुतात्माओं के अतुल्य त्याग और बलिदान के लिए कृतज्ञ राष्ट्र उनका सदैव ऋणी रहेगा।

इसी तरह उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट से पोस्ट कर लिखा कि मातृभूमि की स्वतंत्रता के लिए अपने प्राणों की आहुति देकर युवाओं के हृदय में राष्ट्रवाद की अलख जगाने वाले महान क्रांतिकारी, मां भारती के वीर सपूत एवं अमर बलिदानी भगत सिंह, सुखदेव एवं राजगुरु के शहीदी दिवस पर उन्हें विनम्र श्रद्धांजलि।

यह भी पढ़ें:– Raid on Opposition Leaders: दिल्ली शराब घोटाला मामले में ईडी ने की बड़ी कार्रवाई, मचा हड़कंप

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here