World Water Day: …नहीं तो चारों ओर होगा रेत ही रेत! पानी बिना चढ़ जाओगे मौत की भेंट!

Gurugram News

World Water Day: गुरुग्राम (संजय कुमार मेहरा)। राष्ट्रपिता महात्मा गांधी ने भी लिखा है कि-हमें पृथ्वी, हवा, जमीन का संरक्षण करना जरूरी है। ये हमें किसी विरासत में नहीं मिली हैं। हमें इन तीनों ही प्राकृतिक चीजों का ध्यान रखना चाहिए। आने वाली पीढ़ी को उसे इसी तरह सौंपना चाहिए, जैसे हमें हमारे पूर्वजों ने दी थी। फिर भी हम पानी की खुलकर बर्बादी करते हैं। इसमें कोई दोराय नहीं है कि हमारी आने वाली पीढ़ियों को आज का यह खुले में बहता पानी कल को बंद बोतलों में मिले। पानी नसीब होगा भी या नहीं। Gurugram News

दुनिया में 97 प्रतिशत पानी पीने लायक नहीं, 3 प्रतिशत पानी पर दुनिया जीवित

स्कूल, कालेज में विद्यार्थी जल ही जीवन है जैसे विषय पर पेंटिंग बनाते हैं। अपने दिमाग की उपज से अलग-अलग तरीके से पानी की बचत के संदेश देने वाले पोस्टर बनाते हैं। हम भी आमतौर पर पानी की किल्लत को लेकर आपसी चर्चा भी करते होंगे, लेकिन हम पानी की बचत के लिए जमीनी स्तर पर काम नहीं कर पा रहें हैं।

लंदन : एक-एक बूंद की कदर | Gurugram News

पानी बचाने में इंग्लैंड में वाटर मीटरिंग तकनीक अद्भुत और अनोखी है। यहां लोग आॅनलाइन डेटाबेस का उपयोग करके अपने पानी के उपयोग को समझ सकते हैं और इसे मैनेज कर सकते हैं। स्मार्ट मीटर से लोगों को पता चलता है कि वे पानी का प्रयोग कहां, किस काम में कर रहे हैं और पानी का कितना उपयोग किया जा रहा है। इससे परिवारों को यह समझने का मौका मिलता है है कि वे कहां सर्वाधिक पानी का उपयोग कर रहे हैं। ये मीटर पानी सप्लाई पाइपों में लीकेज की भी सूचना देते हैं। इतना ही नहीं ये मीटर लोगों को ये भी बताते हैं कि पानी बचाने के लिए क्या उपाय किए जा सकते हैं।

85 फीसदी पानी को रिसाइकिल कर रहा इजराइल | Gurugram News

रेगिस्तानी जलवायु वाला देश इजराइल जल संरक्षण में पूरी दुनिया के लिए मिसाल है। अगर बात 1960 की करें तो यहां का कुल पानी का 80 प्रतिशत पानी कृषि लिए जाता था। जबकि ऐसा करके वह खेती और घरेलू जरूरत के लिए उपयोग किया पानी की समस्या से जूझ रहा था। लेकिन हालात बिल्कुल बदल चुके हैं, अब इजराइल उपयोग किए गए 85 फीसदी पानी को रिसाइकिल करके इस्तेमाल करता है और देश में 230 ऐसे तालाब बनाए गए हैं जहां रिसाइकिल किया गया पानी इकट्ठा किया जाता है, जो खेती में उपयोग होता है। इसके अलावा दो दशकों से इजराइल समुद्र के खारे पानी को स्वच्छ करके पेयजल सहित अन्य उपयोग कर रहा है। Gurugram News

World Water Day: लंगर की पुरातन विधि से डेरा सच्चा सौदा हर साल बचा रहा करोड़ों लीटर पानी