
17 नवम्बर को बेंगलुरु में होगा अंडर-19 त्रिकोणीय शृंखला का पहला मुकाबला
Under-19 Tri-Series: सरसा (सच कहूँ/सुनील बजाज)। पूज्य गुरु संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां के पावन आशीर्वाद से शाह सतनाम जी क्रिकेट एकेडमी, सरसा के उभरते हुए प्रतिभाशाली युवा ऑलराउंडर कनिष्क चौहान का इस बार भारत में ही खेली जाने वाली अंडर-19 त्रिकोणीय सीरीज में भारत ए टीम में चयन हुआ है। बता दें कि इससे पूर्व कनिष्क चौहान इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया में भारत की अंडर-19 टीम में खेलते हुए गेंदबाजी और बल्लेबाजी से जौहर दिखा चुके है। U19 India Team 2025
जानकारी देते हुए शाह सतनाम जी क्रिकेट एकेडमी, सरसा टीम ने कोच जसकरण सिंह सिद्धू ने बताया भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) की चयन समिति ने 17 से 30 नवम्बर तक बेंगलुरु के बीसीसीआई सेंटर ऑफ एक्सीलेंस (सीओई) में खेली जाने वाली आईडीएफसी फर्स्ट बैंक अंडर-19 त्रिकोणीय सीरीज के लिए भारत ए अंडर-19 और भारत बी अंडर-19 टीमों की घोषणा कर दी है। विहान मल्होत्रा को भारत अंडर-19 ए टीम का कप्तान बनाया गया है जबकि आरोन जॉर्ज भारत अंडर-19 बी टीम का नेतृत्व करेंगे।
अंडर-19 टीम में खेलते हुए गेंदबाजी व बल्लेबाजी से दिखा चुके है जौहर
इस सीरीज में अफगानिस्तान अंडर-19 टीम भी भाग लेगी। युवा खिलाड़ी के चयन को लेकर हरियाणा क्रिकेट एसोसिएशन, सरसा जिला क्रिकेट एसोसिएशन के सचिव डॉ. वेद बैनीवाल व शाह सतनाम जी शिक्षण संस्थानों के खेल अध्यक्ष चरणजीत सिंह, शाह सतनाम जी बॉयज कॉलेज के प्रिंसिपल और समूह स्टाफ ने उज्जवल भविष्य की कामना की। ज्ञातव्य है कि कनिष्क मौजूदा समय में शाह सतनाम जी बॉयज कॉलेज, सरसा में बीए द्वितीय वर्ष का छात्र है और वह पिछले 10 वर्षों से शाह सतनाम जी क्रिकेट एकेडमी, सरसा में खेल रहा हैं। U19 India Team 2025
भारत अंडर-19 ए टीम : विहान मल्होत्रा (कप्तान) (पीसीए), अभिज्ञान कुंडू (उपकप्तान और विकेटकीपर) (एमसीए), वाफी कच्छी (एचवाईडी सीए), वंश आचार्य (एससीए), विनीत वी.के (टीएनसीए), लक्ष्य रायचंदानी (सीएयू), ए. रापोल (विकेटकीपर) (एचवाईडी सीए), कनिष्क चौहान (एचएआर), खिलान ए पटेल (जीसीए), अनमोलजीत सिंह (पीसीए), मोहम्मद एनान (केसीए), हेनिल पटेल (जीसीए), आशुतोष महिदा (बीसीए), आदित्य रावत (सीएयू), मोहम्मद मलिक (एचवाईडी सीए)।
भारत अंडर-19 बी टीम : आरोन जॉर्ज (कप्तान) (एचवाईडी सीए), वेदांत त्रिवेदी (उपकप्तान) (जीसीए), युवराज गोहिल (एससीए), मौल्यराजसिंह चावड़ा (जीसीए), राहुल कुमार (पीसीए), हरवंश सिंह (विकेटकीपर) (एससीए), अन्वय द्रविड़ (विकेटकीपर) (केएससीए), आर.एस. अंबरीश (टीएनसीए), बी.के. किशोर (टीएनसीए), नमन पुष्पक (एमसीए), हेमचुदेशन जे (टीएनसीए), उधव मोहन (डीडीसीए), ईशान सूद (पीसीए), डी दीपेश (टीएनसीए), रोहित कुमार दास (सीएबी)। U19 India Team 2025














