युवक को कापा सहित घूमते किया गिरफ्तार

Hisar News
Hisar News: पेट्रोल पंप लूट मामले मे मास्टरमाइंड व पनाह देने वाला दो आरोपी गिरफ्तार

हनुमानगढ़ (सच कहूँ न्यूज)। टाउन थाना अधीन आने वाली लखूवाली चौकी पुलिस ने एक युवक को किसी वारदात को अंजाम देने की फिराक में धारदार कापा सहित घूमते गिरफ्तार कर आम्र्स एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया है। जानकारी के अनुसार लखूवाली पुलिस चौकी प्रभारी एएसआई किशोर सिंह मान के नेतृत्व में पुलिस टीम बुधवार रात्रि को लखूवाली क्षेत्र में गश्त कर रही थी। गश्त के दौरान पुलिस टीम ने धारदार कापा लेकर घूम रहे सुखराम (20) पुत्र भंवरलाल नायक निवासी वार्ड 8, लोंगवाला पीएस गोलूवाला हाल ढाणी साहब अली लखूवाली हैड को गिरफ्तार कर कापा बरामद किया। प्रकरण में तफ्तीश शेरगढ़ पुलिस चौकी प्रभारी एएसआई विजेन्द्र नेहरा कर रहे हैं। Hanumangarh News

Lok Sabha Election 2024: कौन है ये शख्स, जिसने सरेआम दे डाली पीएम मोदी को चुनौती!