कार में सिलेंडर फटने से युवक की जलकर मौत

Sri Ganganagar News
कार में सिलेंडर फटने से युवक की जलकर मौत

श्रीगंगानगर (सच कहूँ न्यूज)। जस्सासिंह मार्ग पर पेट्रोल पंप के समीप न्यू चावला कॉलोनी की रोड पर में आज दोपहर कार में एलपीजी गैस सिलेंडर फटने (Cylinder Explosion) से एक युवक की जलकर मृत्यु हो गई। थाना कोतवाली प्रभारी सीआई देवेंद्रसिंह राठौड़ ने बताया कि मृतक की पहचान संकेत बंसल (30) निवासी वासुदेव नगर के रूप में हुई है। बुरी तरह जुलूस जाने से वह मौके पर ही दम तोड़ गया। सिलेंडर के धमाके में कार के पर परखच्चे उड़ गए।घटना की सूचना मिलने पर डीएसपी (शहर)प्रशांत कौशिक और कोतवाली प्रभारी सीआई देवेंद्रसिंह राठौड़ मौके पर पहुंचे। आग को बुझाने के लिए दमकल गर्मी फायर टेंडर लेकर आए। Cylinder Explosion

कोतवाल ने बताया कि संकेत बंसल आज सुबह कहीं से घर में उपयोग के लिए भरा हुआ एलपीजी सिलेंडर लेकर लाया था। घर आने के बाद वह गेहूं के दो कट्टे पावन धाम मंदिर रोड पर आटा चक्की जाने के लिए रवाना हुआ। वह जस्सासिंह मार्ग पर पेट्रोल पंप के साथ न्यू चावला कॉलोनी से होकर पवन धाम मंदिर रोड पर कार लेकर जा रहा था। करीब 11 बजे अचानक जोरदार धमाका हुआ और सिलेंडर फट गया। कार की छत उड़कर काफी दूर एक खाली भूखंड में जा गिरी। कार में आग लग गई। साकेत बंसल को अपने बचाव के लिए बाहर निकलने का मौका नहीं मिला। वह बुरी तरह से जल गया और मौके पर ही दम तोड़ दिया गया। कार में इतनी विकराल आग लगी कि आसपास के पेड़ पौधे जल गये।पुलिस अधिकारियों ने घटना स्थल का गहनता से निरीक्षण किया। कर और उसमें फटे सिलेंडर की दमकल कर्मियों द्वारा जांच की गई। अभी तक सिलेंडर में विस्फोट होने के कारणों का पता नहीं चला। Cylinder Explosion

थाना प्रभारी ने बताया कि हादसे के संबंध में फिलहाल एक परिजन द्वारा दी गई रिपोर्ट के आधार पर सीआरपीसी की धारा 174 के तहत मर्ग दर्ज की जा रही है। दोपहर बाद पुलिस ने साकेत का शव पोस्टमार्टम करवाने के बाद परिवार वालों को सौंप दिया।इस घटना से जहां साकेत के परिवारजनों में मातम छा गया, वहीं घटनास्थल के आसपास के लोगों में धमाके की आवाज से दहशत फैल गई। Cylinder Explosion

यह भी पढ़ें:– बुजुर्ग माता का आंखों का ऑपरेशन करवा कर निभाया मानवता का फर्ज

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here