Accident: बाईक का संतुलन बिगड़ने से युवक गिरा, घायल

Abohar News
बाईक का संतुलन बिगड़ने से युवक गिरा, घायल

अबोहर (सच कहूँ न्यूज)। सीतो गुन्नों के अंतर्गत आते गांव सुखचैन की ढाणी निवासी एक युवक बीती रात उस समय खेत किनारे लगी तारों में टकराकर लहुलुहान हो गया जब वह बाईक पर खेत से वापिस आ रहा था। घायल को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। जहां डाक्टरों अनुसार उसके शरीर पर करीब दर्जनभर टांके आए हैं। जानकारी के अनुसार नवनीत कुमार पुत्र कृष्ण लाल करीब 8 बजे बाईक पर सवार होकर खेत में गेड़ा मारकर वापिस अपने घर आ रहा था कि रास्ते में अचानक उसके बाईक का संतुलन बिगड़ गया जिससे वह खेत किनारे लगी तारों में टकराकर बुरी तरह से लहुलुहान हो गया। वहां से गुजर रहे एक व्यक्ति ने उसे सडक पर पडा देख इसकी सूचना उसके परिजनों को दी जिन्होंने उसे तुरंत सिविल अस्पताल पहुंचाया। जहां डाकटरों के अनुसार उकसे हाथ पांव व सिर पर चोटें आई हैं। Abohar News

यह भी पढ़ें:– तकनीकी के क्षेत्र में परचम लहरा रहा भारत का युवा’

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here