Fazilka News: आपका प्रशासन, आपके साथ’-जिला प्रशासन फाजिल्का का नया जनसंपर्क कार्यक्रम

Seenu-Duggal
 हर मंगलवार को डीसी या वरिष्ठ अधिकारी लोगों के सवालों का जवाब देंगे

 हर मंगलवार को डीसी या वरिष्ठ अधिकारी लोगों के सवालों का जवाब देंगे

Fazilka (रजनीश रवि)। फाजिल्का जिला प्रशासन जिले के लोगों के साथ संबंधों को और मजबूत करने के लिए ‘आपका प्रशासन, आपके साथ’ नाम से एक नया जनसंपर्क कार्यक्रम शुरू कर रहा है। यह जानकारी जिला उपायुक्त डॉ. सेनू दुग्गल (Deputy Commissioner Dr. Seenu Duggal) ने दी है।

उपायुक्त डॉ. सेनू दुग्गल आईएएस ने कहा कि मुख्यमंत्री भगवंत मान के नेतृत्व वाली पंजाब सरकार द्वारा लोगों की समस्याओं के समाधान के लिए दिए गए निर्देशों के अनुसार यह कार्यक्रम तैयार किया गया है. उन्होंने कहा कि इस कार्यक्रम के तहत जिले की जनता उपायुक्त कार्यालय के फेसबुक पेज (www.Facebook.com/DCFazilka), ट्विटर हैंडल (@Dfzk2022) या इंस्टाग्राम अकाउंट (@deputy_commissioner_fazilka) पर जनसमस्याओं से संबंधित अपने सवाल दर्ज करा सकेगी। उपायुक्त फाजिल्का द्वारा या किसी अन्य वरिष्ठ अधिकारी द्वारा हर मंगलवार को उपायुक्त कार्यालय के फेसबुक पेज, ट्विटर हैंडल, इंस्टाग्राम एवं डीपीआरओ कार्यालय के यूट्यूब चैनल (https://www. youtube.com/@dprofazilka) पर इन सवालों का जवाब दिया जाएगा। यह कार्यक्रम प्रत्येक मंगलवार शाम 7 बजे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर प्रसारित किया जाएगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here