युवक पर तेजधार हथियार से हमला

Phillaur News
Crime News

सुनाम ऊधम सिंह वाला (सच कहूँ/कर्म थिन्द)। गांव छाजली के 12वीं कक्षा में पढ़ते बच्चे गुरप्रीत सिंह पर गांव के ही कुछ युवकों ने तेजधार हथियारों से हमला (Attack) कर कर घायल कर दिया। पीड़ित के पिता कुलवंत सिंह पुत्र भिन्दर सिंह गांव पत्ती पूनिया ने जानकारी देते बताया कि बीते दिन शाम को मेरा बेटा गुरप्रीत सिंह खेल ग्राऊंड में भर्ती की तैयारी को लेकर प्रैक्टिस करने गया था। जब वह घर वापिस आ रहा था तो ग्राऊंड के गेट पर खड़े कुछ युवकों ने उसे घेर लिया और उसके साथ मारपीट की और सिर पर तेजधार हथियार से हमला कर दिया, जब युवक छुड़वाने के लिए भागे तो हमलावर मौके से फरार हो गए। सिर में अधिक चोट लगने से बच्चे को शहीद ऊधम सिंह सिविल अस्पताल सुनाम में भर्ती करवाया गया है। वहीं सिविल अस्पताल द्वारा थाना छाजली को एमएलआर काटकर भेज दी गई। Sunam News

यह भी पढ़ें:– पूर्व सरकारों ने सौर ऊर्जा में लुटवा दिया पंजाब, हम कर रहे करोड़ों का फायदा: मान

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here