पूर्व सरकारों ने सौर ऊर्जा में लुटवा दिया पंजाब, हम कर रहे करोड़ों का फायदा: मान

Hoshiarpur News
Aam Aadmi Party: सीएम मान ने होशियारपुर में चब्बेवाल के समर्थन में किया प्रचार

पंजाब को मिलेगी 1200 मैगावाट सौर ऊर्जा, 2.53 पैसे पर बिजली खरीदेगा पंजाब: सीएम

  • सीएम भगवंत मान का दावा, 3 से 4 गुना कम रेट पर किए हैं बिजली समझौते | Bhagwant Mann

चंडीगढ़ (सच कहूँ/अश्वनी चावला)। पूर्व शिरोमणि अकाली दल (Shiromani Akali Dal) और भाजपा की सरकार हो या फिर कांग्रेस पार्टी की सरकार रही हो, इनकी सरकारों द्वारा किए गए सौर ऊर्जा समझौते पंजाब को लुटवाने तक वाले किए गए थे। जो बिजली सौर ऊर्जा कम्पनियों से मौजूदा सरकार 2.53 पैसे में लेकर आ रही है। यह बिजली पूर्व सरकारों ने 4 रुपए से लेकर 8 रुपये तक खरीद खरीद समझौते किए हुए हैं।

उन्होंने कहा कि पंजाब को जल्द ही 1200 मैगावाट बिजली 2.53 रुपये के हिसाब से सप्लाई शुरू हो जाएगी, जबकि पूर्व सरकारों द्वारा 10 से 15 साल तक के खरीद समझौते किए हुए थे लेकिन अब हमनें उन सौर ऊर्जा कंपनियों को भी कह दिया है कि वह अपने रेट घटाएं, क्योंकि सरकार के पास और भी साधन हैं, जिस कारण पुराने समझौते भी रिव्यू किए जा रहे हैं। उपरोक्त शब्द पंजाब के सीएम भगवंत सिंह मान ने चंडीगढ़ में प्रैस कॉन्फ्रै ंस करते हुए कहे।

सीएम मान  (Bhagwant Mann) ने कहा कि पूर्व सरकारों के समय प्राईवेट कंपनियों को लाभ देने के लिए इन समझौतों के जरिये लोगों के पैसे की अंंधाधुंध लूट की जा रही थी। उन्होंने कहा कि 2007 से 2017 तक बिजली खरीद के लिए कोई भी समझौता 7 रुपए प्रति यूनिट से कम नहीं ्रकिया गया, जबकि अब बहुत कम कीमत पर बिजली खरीद के लिए समझौता किया गया है। मान ने कहा कि इससे लोगों के पैसे की बचत होगी और राज्य को बड़ा फायदा मिलेगा।

पंजाब की बिजली सप्लाई की भविष्य में जरूरत की पूर्ति करने व साफ-सुथरी ऊर्जा को उत्साहित करने के लिए सीएम मान के नेतृत्व में पंजाब सरकार ने भाखड़ा ब्यास मैनेजमैंट बोर्ड के कंट्रोल वाली व नयी ऊर्जा के क्षेत्र की अग्रणी कंपनी सतलुज जल विधुत निगम (एसजेवीएन) के साथ 1200 मैगावाट सप्लाई के लिए बिजली खरीद समझौते (पी.पी.ए.) पर हस्ताक्षर किए।

PSPCL

सीएम मान  (Bhagwant Mann) ने बताया कि पीएसपीसीएल ने पंजाब व देश भर में स्थित सूर्य ऊर्जा प्रॉजैक्टों से बिजली की खरीद के लिए टैंडर जारी किए थे। उन्होंने कहा कि सतलुज जल विधुत निगम ग्रीन एनर्जी लिमिटेड ने बीकानेर (राजस्थान) व भुज (गुजरात) से 2.53 रुपये प्रति यूनिट के हिसाब से एक हजार मैगावाट और होशियारपुर (पंजाब) से 2.75 रुपए प्रति यूूनिट के हिसाब से 200 मैगावाट बिजली सप्लाई करने की तजवीज दी थी। मान ने कहा कि पहली दफा मुकाबले की बोली के लिए स्विस चैलेंज विधी (एससीएम) लागू की गई थी।

मान  (Bhagwant Mann) ने कहा कि पहले 2.59 रुपए प्रति यूनिट की बोली लगी थी लेकिन बात करने के बाद यह भाव 2.53 रुपये पर आ गया, जिससे सरकारी खजाने की बचत होगी। उन्होंने कहा कि 200 मैगावाट बिजली सप्लाई के लिए 2.79 रुपये प्रति यूनिट की बोली लगाई गई थी लेकिन अंत में 2.75 रुपये प्रति यूनिट पर सहमति बनी है। मान ने कहा कि राज्य सरकार ने कंपनी के साथ विचार कर 431 करोड़ रुपये की बचत की। उन्होंने कहा कि ट्रांसमिशन खर्चे टालने के लिए यह प्रॉजैक्ट जल्दी शुरू होंगे।

यह भी पढ़ें:– बालिका से दुष्कर्म के आरोपी को आजीवन कैद-ए-बामुशक्कत