पटना में युवक की पीट-पीट कर हत्या

Jagraon News
Crime News

बाढ़ (एजेंसी)। बिहार में पटना जिले के बाढ़ थाना क्षेत्र में साइड नहीं मिलने से नाराज चार पहिया वाहन सवार अपराधियों ने एक युवक को पीट-पीट कर मार डाला। पुलिस सूत्रों ने आज यहां बताया कि जलगोविंद गांव के चकपर मुहल्ला निवासी गोलू कुमार (18) रात्रि करीब 12 बजे दुर्गापूजा के मौके पर हसनचक गांव में आयोजित नाच देखकर पैदल अपने घर लौट रहा था। इस दौरान राष्ट्रीय उच्च पथ 31 पर गुजर रहे चार पहिया वाहन के चालक ने हॉर्न बजाकर गोलू से साइड मांगा । साइड नहीं मिलने से नाराज वाहन पर सवार चार युवकों ने उसकी जमकर पिटायी की और उसे अधमरा समझ कर सड़क किनारे फेंक कर फरार हो गयें।

 

Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।