खरखौदा (सच कहूँ/हेमंत कुमार)। Kharkhoda News: रोहतक मार्ग स्थित अंबेडकर पार्क में यूथ क्लब खरखौदा द्वारा वाटर कूलर लगाया गया। जिसका शुभारंभ स्थानीय विधायक पवन ने रिबन काटकर किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि जल ही जीवन है पानी के बिना व्यक्ति का जीवन संभव नहीं है। इसलिए पीने के लिए स्वच्छ पेयजल की आवश्यकता है। आमजन की प्यास बुझाने के लिए युवा क्लब द्वारा पार्क में वाटर कूलर लगाकर पुण्य का काम करने की मिसाल पेश की है ताकि पार्क में घूमने फिरने के लिए आने वाले व्यक्तियों को स्वच्छ व ठंडा पानी पीने के लिए उपलब्ध हो सके। Kharkhoda News
इस अवसर पर डॉ भीमराव अंबेडकर व महात्मा ज्योतिबा फुले स्मारक पर मालाअर्पण कर लड्डू का प्रसाद बांटा। इस मौके पर नगर पालिका के अध्यक्ष हीरालाल , प्रदीप सरोहा बूथ अध्यक्ष, ललित सैनी, केशव पंडित, हरविंदर, राजेंद्र रंगा, राजवीर सरोहा, शिवम, जगदीश, नवीन, महेंद्र, गोपाल सैनी, सीताराम सैनी आदि व्यक्ति मौजूद रहे।
यह भी पढ़ें:– Haryana Roadways Bus Accident: कसान के पास हरियाणा रोडवेज की बस पलटी, 35 यात्री घायल