युवक द्वारा सल्फास खाकर खुदकुशी

Loharu News
Loharu News: जमीन विवाद से परेशान व्यक्ति ने खेत में की खुदकुशी

फाजिल्का (सच कहूँ/रजनीश रवि)। फाजिल्का शहर में गांधी नगर, निवासी एक युवक द्वारा सल्फास खाकर खुदकुशी (Suicide) करने का मामला सामने आया है। मृतक की आयु करीब 25 साल बताई जा रही है। मृतक के चाचा अनुसार, परेशानी के चलते पंकज ने सल्फास निगल लिया। उन्हें इसकी सूचना उसके दोस्त ने दी, जिसके के बाद वे लोग उसे सिविल अस्पताल फाजिल्का लेकर गए।

यह भी पढ़ें:– farmers protest: बीमा क्लैम व मुआवजा को लेकर किसान आए सड़कों पर

वहां डॉक्टरों ने एम्स बठिंडा (Bathinda) रेफर कर दिया, जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। थाना सिटी फाजिल्का एसएचओ इंस्पेक्टर चंद्र शेखर ने बताया कि उन्हें सूचना मिली थी कि पंकज पुत्र अश्वनी कुमार निवासी गांधी नगर, फाजिल्का ने सल्फास निगल लिया है उसकी मौत हो गई। मृतक परिजनों के ब्यान दर्ज कर अगली कार्रवाई अमल लाई जा रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here