पक्का शहीदां में नशे की ओवरडोज से युवक की मौत

sucide

कालांवाली में भी संदिग्ध परिस्थितियों में युवक की मौत

ओढां (सच कहूँ/राजू)। नशे की आवरडोज से मरने वालों की संख्या में इजाफा हो रहा है। ताजा मामला गांव पक्का शहीदां का है, जहां 30 वर्षीय एक युवक की नशे की ओवरडोज से मौत हो गई। इस संबंध में कालांवाली पुलिस ने मृतक के परिजनों के बयान पर गांव के ही 4 लोगों के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत केस दर्ज किया है। पुलिस को दिए बयान में मृतक के चाचा गुरजंट सिंह ने बताया कि उसका भतीजा करीब 30 वर्षीय रोहीराम पिछले कुछ समय से नशे का आदी था। वह नशे के इंजेक्शन लगाता था।

उन्होंने उसे काफी समझाया, लेकिन वह ये लत नहीं छोड़ पाया। उसने बताया था कि गाँव के ही सतवीर, गामा सिंह, तार सिंह व राजा सिंह सहित 4 युवक उसे व गाँव के काफी नशेड़ियों को इंजेक्शन से नशे की डोज देते हैं।  जिसके बाद उन्होंने उक्त युवकों के घर जाकर उन्हें कई बार समझाया कि वे उसके भतीजे रोहीराम को नशा न दें, लेकिन वे नहीं माने। गुरजंट सिंह के मुताबिक उसका भतीजा रोहीराम बीती 11 जून को यह कहकर घर से गया था कि वह दवा लेने जा रहा है।

परिजनों ने गांव के 4 लोगों को बताया मौत का जिम्मेवार

काफी समय तक जब वह वापस न आने पर उन्होंने उसकी तलाश की। लोगों ने उन्हें सूचना दी कि रोहीराम एक गली में मृत पड़ा है। गुरजंट सिंह के मुताबिक नशे की आवरडोज से उसके भतीजे की मौत हुई है। उसने सतवीर सिंह, गामा सिंह, तार सिंह व राजा सिंह को अपने भतीजे की मौत का जिम्मेवार बताया। मृतक रोहीराम विवाहित था और उसके 2 बच्चे थे। उधर मंडी कालांवाली में भी करीब 32 वर्षीय एक युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। मृतक की पहचान पंजाब निवासी गुरदीप सिंह के रूप में हुई है।

वह पिछले काफी समय से कालांवाली में रह रहा था। मृतक का शव गली में बरामद हुआ बताया गया है। चर्चा है कि उक्त युवक की मौत भी नशे की ओवरडोज से हुई है। हालांकि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद स्थिति स्पष्ट होगी। चौकी इंचार्ज गुरमेश सिंह ने बताया कि अभी तक इस बारे स्थिति स्पष्ट नहीं हो रही कि मौत की वजह क्या है। फिलहाल इस संबंध में इतेफाकिया कार्रवाई दर्ज की गई है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही मौत का असली वजह सामने आएगी।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here