सड़क हादसे में युवक की मौत

Death, Road Accident, Collision, Bike, Rajasthan

सूचना सहायक के पद पर कार्यरत था मृतक

हनुमानगढ़ (सच कहूँ न्यूज)। गांव सहजीपुरा के पास सोमवार सुबह जेसीबी की टक्कर से मोटर साइकिल सवार युवक की मौत हो गई। मृतक हनुमानगढ़ उपखण्ड अधिकारी कार्यालय में सूचना सहायक के पद पर कार्यरत था। पुलिस ने पोस्टमार्टम करवा शव परिजनों को सौंप दिया। इस संबंध में सदर थाने में जेसीबी चालक के खिलाफ मामला दर्ज हुआ है। जानकारी के अनुसार चक 40 एसएसडब्ल्यू निवासी अमनदीप सिंह (29) पुत्र गुरदीप सिंह जटसिख सोमवार सुबह करीब साढ़े नौ बजे गांव से मोटर साइकिल पर सवार होकर ड्यूटी के लिए हनुमानगढ़ रवाना हुआ।

सहजीपुरा रोही में चक 15 एसटीजी ए में जेसीबी का पिछला पंजा मोटर साइकिल सवार अमनदीप के सिर से टकरा गया। इससे सिर में गंभीर चोट आने से अमनदीप गंभीर रूप से घायल हो गया। पीछे से आ रहे अमनदीप के चाचा रणधीर सिंह ने उसे संभाला तथा निजी वाहन से टाउन के राजकीय जिला चिकित्सालय लेकर रवाना हुए। लेकिन अमनदीप की रास्ते में ही मौत हो गई। सूचना मिलने पर उपखण्ड अधिकारी सुरेन्द्र पुरोहित, तहसीलदार सुभाष कड़वासरा, प्रशिक्षु आरपीएस ममता सारस्वत व डबलीराठान चौकी प्रभारी विजेन्द्र नेहरा चिकित्सालय पहुंचे। अधिकारियों की देखरेख में शव का पोस्टमार्टम हुआ। मृतक के चाचा रणधीर सिंह की रिपोर्ट पर सदर थाने में जेसीबी चालक के खिलाफ मामला दर्ज हुआ किया गया।

Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।