लुधियाना में नशे की ओवरडोज से युवक की मौत

Ludhiana News
सांकेतिक फोटो

लुधियाना (सच कहूँ न्यूज)। Ludhiana News: पंजाब के लुधियाना में नशे की ओवरडोज से एक युवक की मौत का मामला सामने आया है। मृतक का शव डाबा रोड स्थित सुंदर नगर के एक खाली प्लॉट की बाउंड्री पर मिला। मंगलवार को प्लॉट के पास से गुजर रहे लोगों ने युवक को अचेत अवस्था में देखा। काफी देर तक जब वह नहीं उठा तो स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए मॉच्युर्री भेज दिया। थाना डाबा की इंचार्ज इंस्पेक्टर कुलवंत कौर ने बताया कि अभी तक मृतक की पहचान नहीं हो सकी है। प्रारंभिक जांच में नशे की ओवरडोज से मौत की आशंका जताई जा रही है, हालांकि वास्तविक कारणों का खुलासा पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद ही होगा। पुलिस युवक के परिजनों से संपर्क करने का प्रयास कर रही है और मामले की जांच जारी है।

यह भी पढ़ें:– Cryptocurrency: क्रिप्टो निवेश के नाम पर 53 लाख की ठगी, दो आरोपी काबू