तेजधार हथियार से हमला कर युवक को किया घायल, 18 पर मामला दर्ज

Kairana
Kairana: जगनपुर में अज्ञात बदमाशों का धावा, ग्रामीण पर फायरिंग कर भागे

सफीदों के नए बस अड्डे के निकट दिया वारदात को अंजाम | Jind News

जींद (सच कहूँ न्यूज)। Jind News: नया बस अड्डा सफीदों के निकट कंप्यूटर सेंटर से लौट रहे युवक पर कुछ युवकों ने तेजधार हथियार से हमला कर घायल कर दिया। शहर थाना सफीदों पुलिस ने तीन युवकों को नामजद कर 15 अन्य के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

गांव बहादुरगढ़ निवासी अंकित ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि वह कंयूटर सेंटर से घर लौट रहा था। नया बस अड्डे के निकट गांव सिंघाना निवासी नितेश तथा उसके साथियों ने घेर लिया और हमला कर दिया। उसी दौरान एक युवक ने चाकू से उसके सिर में वार कर दिया। जिससे वह लहूलुहान होकर गिर गया। राहगीरों की भीड़ जुटती देख आरोपित फरार हो गए। शहर थाना सफीदों पुलिस ने अंकित की शिकायत पर नितेश, गांव हाट निवासी रोहित, गांव रामनगर निवासी कुशल को नामजद कर 15 अन्य के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। Jind News

यह भी पढ़ें:– फगवाड़ा में हिंसक झड़प, गोली लगने से छात्र घायल