
गोरीवाला (सच कहूँ/अनिल)। डबवाली के गांव सुखेरा खेड़ा में शनिवार रात एक दर्दनाक और रहस्यमयी घटना सामने आई, जहां 22 वर्षीय युवक विनोद अचानक लापता हो गया। हैरानी की बात यह है कि उसकी 6 दिसंबर को शादी होनी थी, लेकिन उससे पहले ही उसके लापता होने से पूरा गांव दहशत और सदमे में है। रविवार सुबह ग्रामीणों को राजस्थान कैनाल नहर के किनारे युवक की चप्पल, कोट और मोबाइल फोन लावारिस हालत में मिले। इसके बाद से आशंका जताई जा रही है कि युवक नहर में गिर गया होगा। Sirsa News
सूचना मिलते ही परिजन, ग्रामीण और चौटाला पुलिस मौके पर पहुंची और तलाश शुरू कर दी। परिजनों ने बताया कि विनोद शनिवार रात गांव में एक शादी समारोह में गया था। रात करीब 1 बजे उसने अपनी होने वाली पत्नी को मैसेज किया और बात करने की इच्छा जताई। पत्नी की बहन ने जवाब दिया कि वह और उनके पिता सो रहे हैं। इस पर विनोद ने मैसेज किया अब तो शादी पर ही मिलेंगे। इसके बाद सुबह लगभग 5:15 बजे जब उसकी मां घर लौटी तो विनोद को न पाकर खोज शुरू की गई। इसी बीच ग्रामीणों ने नहर किनारे उसके कपड़े व मोबाइल मिलने की सूचना दी।
फेसबुक पर की थी रहस्यमयी पोस्ट | Sirsa News
ग्रामीणों के अनुसार सोशल मीडिया से जुड़े विनोद तालनिया ने रात में अपने फेसबुक अकाउंट पर एक पोस्ट लिखी। जिसमें लिखा कि मां तू हारगी, दुनिया जीत गई। इस पोस्ट को देखकर उसके दोस्त और परिचित हैरान रह गए। सुबह होते ही जब उसके घर के बाहर भीड़ लगनी शुरू हुई तो लोगों को कुछ अनहोनी की आशंका होने लगी।
नहर किनारे मिले कपड़े, मोबाइल, गोताखोरों की मदद से तलाश जारी
नहर किनारे कपड़े और मोबाइल मिलने के बाद परिजन और ग्रामीण वहां पहुंचे। मोबाइल पर संपर्क करने पर पुष्टि हुई कि यह विनोद का ही फोन है। परिजनों ने बताया कि विनोद किसी प्रकार का नशा नहीं करता था, लेकिन शनिवार रात उसने पहली बार शराब पी थी। माना जा रहा है कि शराब उसके दिमाग पर चढ़ गई होगी, जिसके बाद वह अनजाने में नहर की ओर चला गया और दुर्घटना का शिकार हो गया हो सकता है। Sirsa News
रविवार को बड़ी संख्या में ग्रामीण, परिजन और गोताखोर नहर में युवक की तलाश में जुटे रहे, लेकिन समाचार लिखे जाने तक युवक का कोई सुराग नहीं मिला। विनोद दो भाइयों और एक शादीशुदा बहन में सबसे छोटा है। उसकी शादी 6 दिसंबर को तय थी, लेकिन उससे पहले ही उसके रहस्यमयी तरीके से गायब हो जाने से परिवार सदमे में है।
चौटाला चौकी प्रभारी सतपाल सिंह ने बताया कि मामला उनके संज्ञान में है। नहर में परिवार और गोताखोरों की मदद से तलाश जारी है। पुलिस विनोद के मोबाइल और सोशल मीडिया गतिविधियों के आधार पर वैज्ञानिक जांच कर रही है।















