अग्निपथ के विरोध में युवाओं का हिसार,फतेहाबाद में प्रदर्शन, जाम

हिसार (संदीप सिंहमार)। केंद्र सरकार की सेना के लिये अग्निपथ भर्ती योजना के विरोध में नौजवानों ने हिसार, फतेहाबाद में शुक्रवार सुबह विरोध प्रदर्शन किए। हिसार में युवक सुबह महावीर स्टेडियम में इकट्ठे हुए और नारेबाजी करते हुए प्रदर्शन किया। इसके बाद युवाओं का दल लघु सचिवालय की ओर बढ़ा और प्रदर्शन किया। युवाओं के विरोध को देखते पुलिस ने सुरक्षा बढ़ा दी है। शहर में पुलिस बल तैनात कर दिया गया है। प्रदर्शनकारियों ने जिला उपायुक्त प्रियंका सोनी को अग्निपथ योजना रद्द करने के सम्बंध में केंद्र सरकार के नाम का ज्ञापन सौंपा। इसके बाद प्रदर्शनकारी शहर के फव्वारा चौक में पहुंचे और 10 मिनट तक जाम लगाया। युवाओं ने परिजात चौक और अग्रसेन चौक पर भी जाम लगाया। इसके बाद बस स्टैंड परिसर में नारेबाजी की। कुछ युवा नगर निकाय मंत्री कमल गुप्ता के निवास की ओर भी गए। पुलिस ने सुरक्षा व्यवस्था के चलते वहां पर पुलिस जवान तैनात कर दिए। संयुक्त किसान मोर्चा हिसार ने युवाओं से शांति बनाए रखने की अपील की है। मोर्चा ने कहा कि रामायण मय्यड़ टोल कमेटी और हिसार का संयुक्त किसान मोर्चा नौजवानों के साथ हैं। मोर्चा ने युवाओं को किसी के बहकावे में आकर कोई हिंसात्मक कार्रवाई न करने की भी नसीहत दी और कहा कि वह उनके साथ हैं और शांतिपूर्वक तरीके से यह लड़ाई लड़ेंगे।

फतेहाबाद में भी अग्निपथ को लेकर युवाओं ने रतिया का संजय चौक जाम कर दिया है। सैकड़ों युवा सुबह से ही यहां बैठे हैं और केंद्र सरकार के खिलाफ जोरदार प्रदर्शन कर रहे हैं। युवाओं को दो साल से सेना की भर्ती का इंतजार था। अब अग्निपथ योजना सामने आने पर रोष बढ़ गया है। फतेहाबाद में युवाओं ने एक दिन पहले ही घोषणा कर दी थी कि शुक्रवार को प्रदर्शन किया जाएगा। सुबह रतिया में सैकड़ों की संख्या में युवाओं ने संजय गांधी चौक पर एकत्र होकर रोड जाम कर दिया, जिस पर वहां भारी पुलिस बल तैनात कर दिया गया। जाम लगने के कारण वाहन चालकों को परेशानी का सामना करना पड़ा। शहर थाना प्रभारी ने भी युवाओं को समझाने का प्रयास किया, लेकिन युवाओं ने कहा कि जब तक उनकी मांग पूरी नहीं होगी वो प्रदर्शन करते रहेंगे। पुलिस ने युवाओं को किसी तरह का उत्पात न करने की भी चेतावनी दी। वहीं पुलिस ने दूसरे रास्तों से वाहनों को गुजारा। समाचार लिखे जाने तक युवाओं का धरना शांतिपूर्वक चल रहा था।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here