यूथ वीरांगनाओं ने सोनीपत में खोला नि:शुल्क सिलाई सेंटर, जिसका उद्घाटन पार्षद मुकेश सैनी ने किया

Youth Veerangna

सोनीपत (सच कहूँ न्यूज)। यूथ वेल्फेयर फेडरेशन की बहनों ने सोनीपत के हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी, वार्ड 5 सोनीपत में नि:शुल्क सिलाई सेंटर खोला जिसका उदघाटन वार्ड 5 के पार्षद मुकेश सैनी जी ने किया। आपको बता दें कि लड़कियों व महिलाओं को भी आत्म निर्भर बनाने के लिए सिलाई सैंटर खोले जाते हैं जहां लड़कियां व महिलाओं को सिलाई-कढ़ाई का प्रशिक्षण दिया जा रहा है, जिससे वह आत्म निर्भर बन कर किसी पर बोझ न बनें व अपने हाथों से मेहनत कर गुजारा करें।

मानवता भलाई के कार्य को गति

गौरतलब हैं कि देश के विभिन्न राज्यों में यूथ वीरांगनाओं द्वारा सिलाई सेंटर, जरूरतमंद बच्चों की पढ़ाई करवाना, गर्भवती महिलाओं को पौष्टिक आहार देना आदि मानवता भलाई के कार्य निरंतर कर रही है। अब तक अलग-अलग क्षेत्रों में मुफ़्त सिलाई सेंटरों में अब तक सैंकड़ों लड़कियां सिलाई-कढ़ाई सीख कर आत्म निर्भर बन चुकी हैं।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।