ढाणी तुम्बड़ भन्न के युवक आपस में भिड़े

Kairana News
सांकेतिक फोटो

घायल युवक अस्पताल में भर्ती

अबोहर (सच कहूँ न्यूज)। ढाणी तुम्बड़ भन्न निवासी एक युवक और उसके परिवार को ढाणी के ही कुछ लोगों ने उस समय हमला कर घायल कर दिया जब वह अपने चचेरे भाई को बचाने का प्रयास कर रहा था। घायलों को इलाज के लिए सरकारी अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। उपचाराधीन राय सिंह पुत्र मोडू राम ने बताया कि गत दिनों उसके चचेरे भाई प्रदीप का ढाणी के ही कुछ लोगों से झगड़ा हुआ था। गत दिवस जब उसका चचेरा भाई गली से गुजर रहा था तो उक्त युवकों ने फिर उस पर हमला कर दिया। इस दौरान उसका दूसरा चचेरा भाई गगन, वह खुद और उसकी पत्नी किरण उसे बचाने गए तो उक्त लोगों ने राडों से हमला कर बुरी तरह से घायल कर दिया। जिसके बाद वे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती हुए। मामले की सूचना पुलिस को दे दी गई है। Abohar News

यह भी पढ़ें:– अवैध शराब से भरे कंटेनर पकड़े आरोपियों को न्यायालय में पेश कर भेजा जेल

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here