नेहरू वर्ल्ड स्कूल में सीबीएसई की प्राथमिक कक्षाओं का वार्षिकोत्सव संपन्न, बच्चों ने किया अद्भुत कला का प्रदर्शन

Ghaziabad News
नेहरू वर्ल्ड स्कूल में सीबीएसई की प्राथमिक कक्षाओं का वार्षिकोत्सव संपन्न

… और जब बच्चों ने नाट्य रूपांतर के जरिए दर्शाया पुस्तक का महत्व | Ghaziabad News

  •  पुस्तक पढ़ना अति आवश्यक और उनके बिना हमारा  ज्ञान अधूरा है | Ghaziabad News

गाजियाबाद (सच कहूँ/रविंद्र सिंह)। दिल्ली से सटे गाजियाबाद में शास्त्री नगर स्थित नेहरू वर्ल्ड स्कूल (Nehru World School) में शनिवार को सीबीएसई की प्राथमिक कक्षाओं का वार्षिकोत्सव संपन्न हुआ। नाटक का शीर्षक था बुकासुरा और बाला-पुस्तक खाने वाला असुर। इस नाटक में कक्षा चार और कक्षा छह के छात्रों ने उत्साह के साथ भाग लिया। विद्यालय के एक्यूटिव हेड टीचर सुजैन होम्स ने समस्त अभिभावकों तथा गणमान्य व्यक्तियों का स्वागत प्रेरणात्मक शब्दों के साथ किया। कार्यक्रम की विशेष अतिथि डॉ आकांक्षा चौहान एवं डॉ  विधि सरीन रही। कार्यक्रम का प्रारंभ नन्हें-नन्हें छात्रों ने विद्यालय की वार्षिक रिपोर्ट प्रस्तुत कर किया। नवीनता से भरी इस नाटक की कहानी कार्यक्रम का विशेष आकर्षण थी। Ghaziabad News

इस नाटक को अंग्रेजी में प्रस्तुत किया गया। इस नाटक की कहानी एक पाठक के सारे पहलुओं पर प्रकाश डालती है। छात्रों के अभिनय ने सभी का दिल जीत लिया। अपने मन मोहक अभिनय के के जरिए छात्रों ने यह संदेश देने का प्रयास किया गया कि बच्चों के लिए पुस्तक पढ़ना अति आवश्यक और  पुस्तकों का हमारे जीवन में कितना महत्व है? उनके बिना हमारा ज्ञान अधूरा है, वे ही हमारी सच्ची दोस्त हैं। आमंत्रित अभिभावकों व अतिथिगणों ने छात्रों की इस प्रस्तुति का भरपूर आनंद उठाया व उनके अभिनय और नृत्य की भूरि-भूरि प्रशंसा की। समारोह के अंत में डॉ  अरुणाभ  सिंह ने छात्रों के अभिनय की प्रशंसा की कार्यक्रम में आए अभिभावकों और गणमान्यों को धन्यवाद ज्ञापित किया। Ghaziabad News

यह भी पढ़ें:– प्रदेश में 14 तहसीलदार प्रमोट, जसपाल सिंह बराड़ हुए पदोन्नत