साध-संगत ने मनाई पवित्र महा परोपकार माह की खुशियां

भीखी (डी.पी. जिन्दल)। ब्लॉक ख्याला कलां की साध-संगत ने पावन महा परोपकार माह को समर्पित ब्लॉक स्तरीय नामचर्चा गांव अकलिया में करवाई। नाम चर्चा की कार्यवाही मा. लखवीर सिंह इन्सां ने पवित्र नारा लगाकर शुरू की। कविराजों ने रूहानी ग्रंथों में शब्दवाणी की और संतों-महात्माओं के अनमोल वचन पढ़ कर सुनाए। नामचर्चा में विशेरूा तौर पर पहुंचे एमएसजी आईटी विंग पंजाब के स्टेट मैंबर हरजीत सिंह ने साध-संगत को सोशल मीडिया और डेरा सच्चा सौदा के मानवता भलाई के कार्यों संबंधी जानकारी दी। नामचर्चा में विभिन्न गांवों से भारी तादाद में साध-संगत ने शिरकत की। इस मौके गांव मालवा यूथ क्लब प्रधान अमृतपाल सिंह, गुरदीप सिंह प्रधान लोक सेवा सोसायटी, पंचायत मैंबर लालू सिंह, हरदीप सिंह जैलदार, पाल सिंह इन्सां भंगीदास अकलिया, 25 मैंबर करमजीत इन्सां और कोर इन्सां, ब्लॉक 15 मैंबर जगसीर अकलिया, भोला कोटली, भोला ख्याला, सुखविन्दर भुपाल, मक्खन, भोला, रणजीत, हरबंस व भारी तादाद में साध-संगत उपस्थित थी।

यह भी पढ़ें:– मूसलाधार बारिश लोगों के लिए आफत, मदद को आगे आए डेरा श्रद्धालु

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here