सीएम आवास घेरने जा रहे स्वास्थ्य कर्मियों को पुलिस ने रोका, धक्कामुक्की

स्वास्थ्य विभाग में नियमित करने की मांग को लेकर कर रहे थे प्रदर्शन

  • ‘आप’ सरकार के खिलाफ हिमाचल प्रदेश और गुजरात में प्रदर्शन करने का किया ऐलान

संगरूर। (सच कहूँ/गुरप्रीत सिंह) स्वास्थ्य विभाग अधीन काम करते नेशनल हैल्थ मिशन के कर्मचारियों ने सोमवार को राज्य स्तरीय जोरदार रोष प्रदर्शन किया। इस दौरान प्रदर्शनकारियों की पुलिस के साथ धक्का मुक्की भी हुई। प्रदर्शनकारी सीएम के आवास के नजदीक पहुंचना चाहते थे लेकिन पुलिस ने उनको ऐसा करने से रोक दिया। इसके पहले सीएम के आवास के नजदीक हुई रैली को संबोधित करते विभिन्न वक्ताओं ने कहा कि पंजाब सरकार द्वारा कच्चे कर्मचारियों को पक्का करने के लिए बहुत वायदे किए जा रहे हैं लेकिन स्वास्थ्य सेवाएं देने वाले नेशनल हैल्थ मिशन के ठेका कर्मचारियों से पंजाब सरकार किनारा करती नजर आ रही है। नेशनल हैल्थ मिशन अधीन कर्मचारी पिछले 15 सालों से काम कर रहे हैं, जिनके साथ समय की सरकारों ने हर बार धोखा किया है।

यह भी पढ़ें:– हड़ताली आढ़तियों पर भड़के हरियाणा के कृषि मंत्री

यूनियन के राज्य प्रधान डॉ. वाहद संगरूर ने जानकारी देते हुए बताया कि पंजाब सरकार द्वारा चुनावों दौरान नेशनल हैल्थ मिशन कर्मचारियों के साथ वायदा किया गया था कि सरकार बनने से पहली कैबिनेट में ही योग्य प्रणाली द्वारा भर्ती हुए समूह एनएचएम कर्मचारियों (कोरोना योद्धाओं) को पहल के अधार पर रेगूलर किया जाएगा, परंतु अब पंजाब सरकार अपने वायदे से मुकरती नजर आ रही है, जिसके विरोध में रोष स्वरूप राज्य कमेटी द्वारा राज्य भर के 12000 स्वास्थ्य कर्मचारियों की एक विशाल राज्य स्तरीय रैली रखी गई है।

उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य विभाग में नैशनल हैल्थ मिशन अधीन लगभग 12 हजार स्वास्थ्य कर्मचारी जिनमें डॉक्टर, एएनएम, स्टाफ नर्सें, सीएचओ आरबीएस और दफ्तरी स्टाफ पिछले 15 सालोंं से बहुत कम वेतन पर काम करते आ रहे हैं। अपनी जायज मांगों को लेकर पिछले लम्बे समय से संघर्ष कर रहे राज्य भर के समूह नैशनल हैल्थ मिशन कर्मचारियों द्वारा पिछले सप्ताह भी 12 सिंतबर को 12 से 2 बजे तक 2 घंटे के लिए मुकम्मल तौर पर काम बंद कर जिला स्तर पर पंजाब सरकार की अर्थी फूंक रोष प्रदर्शन किए गए थे। इस मौके गुलशन शर्मा फरीदकोट, डॉ. प्रभजोत जब्बल, हरजिन्दर सिंह, हरप्रीत सिंह संगरूर, डॉ. सिमरपाल, शिवराज, अवतार सिंह मानसा, अमरजीत सिंह, नीतू, अमनदीप मानसा, राज पटियाला, सुमित सहित बड़ी संख्या में नेशनल हैल्थ मिशन के समूह ठेका कर्मचारी उपस्थित थे।

आम आदमी पाटी सरकार की वायदा खिलाफी से नाराज प्रदर्शनकारियों ने सरकार के खिलाफ सड़कों पर उतरने का फैसला किया है। उन्होंने कहा कि ं आने वाले दिनों के दौरान पंजाब भर के सभी जिलों के नेशनल हैल्थ मिशन के ठेका कर्मचारियो द्वारा पंजाब सरकार के विधायकों और मंत्रियों को ज्ञापन सौंपे जाएंगे और पंजाब सरकार के विरुद्ध रोष प्रदर्शन किए जाएंगे। जोगिन्दर सिंह राज्य सचिव ने बताया कि सोमवार को संगरूर में राज्य स्तरीय रोष रैली करने के बाद पंजाब के बाद हिमाचल और गुजरात की सड़कों पर पंजाब सरकार के विरुद्ध रोष प्रदर्शन किया जाएगा।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।