अब ये नोट भी गया:- बीते दिनों की बात हुआ 2000 का नोट

2000 RUPEES
बैंक के अलावा यहां पर बदले जा सकेंगे 2 हजार के नोट

हिसार (सच कहूँ/संदीप सिंहमार)। नोटबंदी के फैसले के बाद अब एक बार फिर 2000 (Two Thousand) के नोट को लेकर भारतीय रिजर्व बैंक ने नया अपडेट जारी किया है। अब आरबीआई किसी भी बैंक को ₹2000 के नए नोट सप्लाई नहीं करेगा। बल्कि पहले से चले आ रहे ₹2000 के नोट लीगल टेंडर जारी रहेंगे। हालांकि जैसे ही भारतीय रिजर्व बैंक ने 2000 के नोट वापस लेने के निर्देश जारी किए तो लोगों में यह अफवाह फैल गई कि 2000 का नोट नोटबंदी की तरह बंद कर दिया गया है। परंतु ऐसा बिल्कुल भी नहीं है देश के किसी भी व्यक्ति को इस संबंध में डरने की जरूरत नहीं है।

आरबीआई के निर्देशों में स्पष्ट रूप से कहा गया है कि 2000 (Two Thousand Note) का नोट अभी भी वैध मुद्रा बना रहेगा। लेकिन आरबीआई न तो किसी भी बैंक को 2000 के नए नोट जारी करेगा और बैंक भी किसी भी ग्राहक को 2000 के नए नोट नहीं देगा। पर जिस किसी के पास भी 2000 के नोट हो उसे सभी बैंक पहले की तरह स्वीकार करेंगे। इसी तरह यह नोट लीगल टेंडर के रूप में देश के सभी टोल टैक्स व बाजारों में भी चलते रहेंगे। निजी व सरकारी दफ्तरों में भी फीस के रूप में इस नोट को अस्वीकार नहीं किया जाएगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here