1.60 लाख एमटी बाजरा की एमसपी पर होगी खरीद

उप मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने झज्जर में संवाददाता सम्मेलन के दौरान दी जानकारी

चंडीगढ़(सच कहूँ न्यूज)। हरियाणा के उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने कहा कि हरियाणा में खरीफ सीजन की फसलों की खरीद पहली अक्तूबर से आरंभ होगी। सार्वजनिक वितरण प्रणाली के तहत मिलने वाले बाजरा के लिए सरकार एक लाख 60 हजार मीट्रिक टन की न्यूनतम समर्थन मूल्य पर खरीद की जाएगी। बिजाई के रकबे को देखते हुए शेष उपज के लिए किसानों को भावांतर भरपाई योजना का लाभ दिया जाएगा। उन्होंने यह जानकारी मंगलवार को झज्जर जिला में संवाददाताओं से बातचीत के दौरान दी। उपमुख्यमंत्री ने प्रदेश में ढांचागत सुविधाओं के विकास को लेकर पूछे एक सवाल के जवाब में कहा कि हिसार में एविएशन हब विकसित होने से प्रदेश की तस्वीर बदलेगी। साथ ही हड़प्पा काल से जुड़ी राखीगढ़ी साइट को पुरातत्व व पर्यटन की दृष्टि से प्रमुख केंद्र बनाने की तैयारी चल रही है। उन्होंने बताया कि खरखौदा में कार उत्पादन के लिए दुनिया की सबसे बड़ी सिंगल यूनिट बनने से केएमपी के समीप नया शहर विकसित होगा।

यह भी पढ़ें:– हरियाणा कांग्रेस ने पारित किया राहुल गांधी को अध्यक्ष बनाने का प्रस्ताव

प्रदेशभर में कैंप लगाकर दूर की जाएंगी पेंशन की त्रुटियां

हरियाणा में बुढ़ापा पेंशन काटे जाने के सवाल पर बोलते हुए दुष्यन्त ने कहा कि मामला सीएम और उनके संज्ञान में है। जल्द ही इस प्रकार की त्रुटियों को दूर करने के लिए हरियाणा में कैम्प लगाए जाएंगे और उम्मीद है कि सभी की शिकायतें भी दूर हो जाएगीं।

भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के ब्यान पर डिप्टी सीएम का जवाब ‘कभी खत्म नहीं होगा क्षेत्रीय पार्टियों का वजूद’

  • नड्डा ने कही थी 2024 में क्षेत्रीय पार्टियों का वजूद हो जाएगा खत्म

झज्जर। हरियाणा के डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के उस बयान का बड़ी ही शालीनता से जवाब दिया है, जिसमें नड्डा ने साल 2024 में देश के अंदर क्षेत्रीय दलों का वजूद खत्म होने की बात कही थी। दुष्यन्त ने कहा कि उनका भाजपा के साथ हरियाणा में गठबंधन पूरी ईमानदारी और निष्ठा के साथ चल रहा है और आगे भी चलता रहेगा। लेकिन वह इतना जरूर कहेंगे कि देश से क्षेत्रीय दलों का वजूद न कभी खत्म हुआ था और न कभी होगा। जिसका उदाहरण कांग्रेस का वह इतिहास है जिसमें कांग्रेस ने एक बार नारा दिया था कि ‘इंडिया इज इंदिरा और इंदिरा इज इंडिया’। लेकिन उसके बाद ऐसा समय भी आया कि क्षेत्रीय दलों ने स्वयं इंदिरा गांधी को सांसद के चुनाव में हरा दिया था। दुष्यन्त मंगलवार को झज्जर के लोकनिर्माण विश्राम ग्रह में कार्यकर्ताओं से रूबरू होने आए थे। इस दौरान उन्होंने जेजेपी द्वारा 25 सितम्बर को चरखीदादरी में चौ. देवीलाल की प्रतिमा के अनावरण कार्यक्रम में पहुंचने की भी बात कही।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here