कोरोना से जंग: भारत में 10 हजार आए नए केस

Coronavirus

कोविड टीकाकरण 113.68 करोड़ से अधिक

नई दिल्ली (सच कहूँ न्यूज)। देश में कोविड टीकाकरण अभियान में पिछले 24 घंटे में 67.82 लाख से अधिक कोविड टीके दिये गये है। इसके साथ ही कोविड टीकाकरण अभियान 113.68 करोड़ से अधिक हो गया है। केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय ने बुधवार को यहां बताया कि पिछले 24 घंटों में 67 लाख 82 हजार 42 कोविड टीके दिये गये हैं। इसके साथ ही कुल टीकाकरण आज सुबह सात बजे तक 113 करोड़ 68 लाख 79 हजार 685 हो गया है। मंत्रालय के अनुसार पिछले 24 घंटों में 12134 कोविड रोगी स्वस्थ हुए हैं। अभी तक तीन करोड़ 38 लाख 75 हजार 890 लोग कोविड संक्रमण से उबर चुके हैं। स्वस्थ होने की दर 98.28 प्रतिशत है ।

जानें, कोरोना से बचाव के लिए पूज्य गुरु संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां का संदेश

संक्रमण दर 0.37 प्रतिशत

पिछले 24 घंटे में 10197 कोविड संक्रमण के नए मामले सामने आए हैं। देश में इस समय एक लाख 28 हजार 555 कोविड रोगियों का इलाज चल रहा है। संक्रमण दर 0.37 प्रतिशत है। देश में पिछले 24 घंटों में 12 लाख 42 हजार 177 कोविड परीक्षण किए गये हैं। अब तक कुल 62 करोड़ 70 लाख 16 हजार 336 कोविड परीक्षण किए हैं।

श्रीलंका में कोरोना के इलाज के लिए पहली एंटीवायरल गोली को मिली मंजूरी

श्रीलंका सरकार ने सार्स-सीओवी-2 से संक्रमित मरीजों के इलाज के लिए पहली एंटीवायरल गोली मोलनुपिरावीर के उपयोग को मंजूरी दे दी है, जो कोविड-19 के इलाज में प्रभावी है। देश के स्वास्थ्य मंत्री ने मंगलवार को यह जानकारी दी। फार्मास्यूटिकल्स उत्पादन, आपूर्ति एवं विनियमन राज्य मंत्री चन्ना जयसुमना ने बताया कि गोली को श्रीलंका की कोविड-19 तकनीकी समिति और चिकित्सा विशेषज्ञों के एक पैनल ने अनुमोदित किया है। यह गोली अस्पताल में भर्ती होने और मृत्यु के जोखिम को 50 प्रतिशत तक कम कर देती है।

जयसुमना ने बताया कि समिति ने उनके अनुरोध पत्र पर कोरोना रोगियों के उपचार में इस गोली के उपयोग को मंजूरी दी और इसे भविष्य में श्रीलंका में पंजीकृत किया जाएगा और कोरोना वायरस से संक्रमित रोगियों के लिए निर्धारित किया जाएगा। वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार, श्रीलंका में पिछले साल मार्च से अब तक कोरोना के 5,52,274 मामले सामने आये हैं और 14,016 लोगों की मौत हुई है।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।