हमसे जुड़े

Follow us

17.3 C
Chandigarh
Monday, January 19, 2026
More
    Home खेल ऑनलाइन शतरंज ...

    ऑनलाइन शतरंज प्रतियोगिता से जुटाए 15 लाख रुपये

    बेंगलुरु (एजेंसी)। कर्नाटक सरकार ने कोरोना से जंग में राहत कार्यों के लिए धन जुटाने के उद्देश्य से यूनाइटेड कर्नाटक शतरंज संघ (एआईसीएफ) के साथ मिलकर मोबाइल प्रीमियर लीग (एमपीएल) के माध्यम से ऑनलाइन शतरंज टूनार्मेंट का आयोजन किया और इस टूनार्मेंट से 15 लाख रुपये जुटाए गए। चेकमेटकोविड चैस टूनार्मेंट का आयोजन दो और तीन मई को एमपीएल एप्प के जरिए किया गया। इस टूनार्मेंट से जुटाई गयी राशि को मुख्यमंत्री राहत कोष में दान दिया जाएगा। इस ऑनलाइन शतरंज टूनार्मेंट में भारत का कोई भी निवासी 50 रुपये के शुल्क के साथ भाग ले सकता था। टूनार्मेंट की कुल इनामी राशि 10 लाख रुपये थी। इस टूनार्मेंट के लिए कुल 19,245 खिलाड़ियों ने अपना पंजीकरण कराया था। चैस ग्रैंडमास्टर अंकित राजपारा ने खिताब जीता और उन्हें एक लाख रुपये का इनाम दिया गया।

    • ग्रैंडमास्टर भक्ति कुलकर्णी ने महिला वर्ग में और शकुंतला देवी ने 60 वर्ष से अधिक की उम्र में खिताब जीता।
    • दोनों को 25-25 हजार रुपये दिए गए।
    • टूनार्मेंट में एमपीएल एप्प में कुल दो लाख 37 हजार गेम खेले गए।
    • 10 हजार की रैंकिंग तक सभी को कुल पुरस्कार राशि से नगद इनाम दिए गए।
    • टूनार्मेंट में हर बाजी स्पीड चैस फॉर्मेट में खेली गयी और हर खिलाड़ी को तीन-तीन मिनट मिले।
    • विजेता का फैसला दो दिनों में जीती गयी अधिकतम बाजी के आधार पर किया गया।

    अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।