शहड़ोल (एजेंसी)। मध्यप्रदेश के शहड़ोल जिले की सोहागपुर पुलिस ने दो लक्जरी वाहनों से अवैध गांजा बरामद करने के साथ ही इन वाहनों में सवार छह लोगों को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस सूत्रों ने शनिवार को बताया कि सोहागपुर पुलिस ने दो लग्जरी वाहनों से 30 पैकेट में 152 किलोग्राम गांजा जब्त किया है। इन वाहनों की रात्रि विश्वविद्यालय के समीप रोक कर तलाशी ली गई तो इनमें छिपाकर रखा गया 152 किलोग्राम गांजा मिला।
दोनों कार में आठ लोग सवार थे, जिनमें से पुलिस को देखकर दो आरोपी फरार हो गए, जबकि छह आरोपियों को पुलिस ने पकड़ लिया है। पकड़े गए आरोपियों के नाम अमित पटेल, राजकुमार पटेल, संकेत पटेल, अजीत सिंह बघेल, रवि शंकर पटेल और बबलू बैगा बताए गए हैं। पुलिस ने इनके खिलाफ नारकोटिक्स एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है। वहीं फरार हुए दो अन्य बदमाशों की तलाश की जा रही है।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter, Instagram, LinkedIn , YouTube पर फॉलो करें।















