राजस्थान: ऑपरेशन बज्र के तहत 161 लोग 162 अवैध हथियारों सहित पकड़े

Arrested

श्रीगंगानगर (सच कहूँ न्यूज)। राजस्थान में बीकानेर संभाग में पुलिस द्वारा चलाए जा रहे आॅपरेशन बज्र के दौरान काफी संख्या में अवैध हथियारों सहित कई लोगों को पकड़ा गया है। बीकानेर रेंज के पुलिस महानिरीक्षक प्रफुल्ल कुमार ने आज बताया कि तीन सितंबर को रेंज के चारों पुलिस अधीक्षकों को आॅपरेशन बज्र के तहत अवैध हथियार रखने वालों की धरपकड़ का विशेष अभियान चलाने के निर्देश दिए गए थे। इस पर 8 सितंबर को यह अभियान आरंभ किया गया, जिसके तहत एक नवंबर तक रेंज के चारों जिलों बीकानेर, श्रीगंगानगर, चूरू और हनुमानगढ़ में अवैध हथियार रखने के 133 मामले दर्ज किए गए।

इन मामलों में 161 व्यक्तियों को गिरफ्तार कर उनसे 162 अवैध हथियार बरामद किए गए। साथ ही 165 कारतूस भी बरामद हुए। उन्होंने बताया कि श्रीगंगानगर जिले में 38 प्रकरणों में 41 व्यक्तियों को गिरफ्तार करके 39 अवैध हथियार और 56 कारतूस बरामद किए गए। बीकानेर जिले में 30 मामले दर्ज करके 37 व्यक्तियों को हिरासत में लिया गया, जिनकेकब्जे से 56 अवैध हथियार और 26 कारतूस बरामद हुए। हनुमानगढ़ जिले में 56 मामले दर्ज किए गए जिनमें 65 व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया। इनके कब्जे से 55 अवैध हथियार और 48 कारतूस बरामद हुए हैं। चूरु जिले में 17 मामले दर्ज किए गए, जिनमें 27 व्यक्तियों से 21 अवैध हथियार और 39 कारतूस बरामद हुए।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।