महेन्द्र पाल बिट्टू कत्ल मामले की जांच को तैयार सीबीआई

Mahendra Pal Bittu sachkahoon

महेन्द्र पाल बिट्टू कत्ल मामले की जांच को तैयार सीबीआई

सच कहूँ/अश्वनी चावला, चंडीगढ़। महेन्द्र पाल बिट्टू कत्ल मामले में जिस तरीके से पुलिस के बड़े आधिकारियों और राजनीतिक लोगों पर गंभीर आरोप लगाए गए हैं, यदि माननीय हाई कोर्ट चाहती है तब केंद्रीय जांच एजेंसी (सीबीआई) जांच करने के लिए तैयार है। इस कत्ल मामले में सीबीआई द्वारा बिना किसी दबाव के जांच करते हुए वास्तविक तथ्य सामने लाए जा सकते हैं। इसलिए सीबीआई के पास इस मामले को लेने में कोई परेशानी नहीं है। यह जवाब केंद्रीय जांच एजेंसी की तरफ से पंजाब और हरियाणा हाई कोर्ट में दाखिल कर दिया गया है।

महेन्दरपाल बिट्टू की पत्नी संतोष कुमारी द्वारा महेन्द्रपाल बिट्टू के कत्ल मामले में पंजाब पुलिस के ही बड़े आधिकारियों पर आरोप लगाते हुए सीबीआई जांच की माँग की गई थी। इस मामले में पंजाब और हरियाणा हाईकोर्ट द्वारा सुनवाई की जा रही है। अब इस मामले की सुनवाई 27 जनवरी 2022 को होगी। सीबीआई द्वारा दाखिल किए गए अपने जवाब में यह भी खुलासा किया गया कि थाना बाजाखाना की एफ.आई.आर. नंबर 117 तारीख 25 सितम्बर 2015 अनुसार बतौर अपराधी या किसी भी तरीके से महेन्दरपाल बिट्टू की मिली भगत नजर नहीं आई है।

यहीं सीबीआई ने कहा कि बेअदबी मामले में जब सीबीआई द्वारा जांच की जा रही थी और महेन्दरपाल बिट्टू से जुलाई 2018 में पूछताछ की जा रही थी तो महेन्द्रपाल बिट्टू द्वारा बताया गया था कि पंजाब पुलिस द्वारा उन्हें और उनके पारिवारिक सदस्यों के साथ मारपीट और अत्याचार करते हुए 164 के बयान लिए गए थे।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here