2.25 करोड़ लोगों ने भरा रिटर्न

tax

नई दिल्ली (एजेंसी)। आंकलन वर्ष 2021-22 के लिए 28 अक्टूबर तक 2.25 करोड़ लोगों ने आयकर रिटर्न भरा है, जिसमें से 55 प्रतिशत से अधिक रिटर्न नए पोर्टल पर उपलब्ध फॉर्म के जरिये भरे गए हैं। इस दौरान नए पोर्टल पर फेसलेस एस्सेमेंट, अपील एवं जुर्माना आदि के 12.87 लाख नोटिस डाले गए हैं, जिसमें से 6.75 लाख मामलों में जबाव भी मिले हैं। आयकर विभाग ने आज कहा कि इस दौरान 1.95 करोड़ रिटर्न का ई सत्यापन किया गया है और उसमें से 86 प्रतिशत का सत्यापन आधार के माध्यम से ओटीपी के जरिये किया गया है। विभाग के अनुसार 28 अक्टूबर तक जो रिटर्न भरे गए हैं, उनमें से 62 प्रतिशत आईटीआर एक, आठ प्रतिशत आईटीआर2, सात प्रतिशत आईटीआर3 , 23 प्रतिशत आईटीआर4 और शेष आईटीआर5, 6 और सात भरे गए हैं।

आईटीआर एक, दो और चार में से 1.50 करोड़ से अधिक आईटीआर प्रोसेस हो चुका है और 55 लाख रिफंड भी जारी किये जा चुके हैं। विभाग ने कहा कि 28 अक्टूबर तक 15 करोड़ यूनिक करदाताओं ने पोर्टल पर लॉगइन किया है। इस दौरान 21.47 लाख नये पंजीयन किए गए हैं और 60.78 लाख करदाताओं ने ‘फोरगोट पासवर्ड’ सुविधा का उपयोग किया है। विभाग ने नए पोर्टल पर 24.01 लाख नए ई-पैन जारी किए हैं और 79.55 करोड़ करदाताओं ने अपना पैन और आधार को जोड़ा है। 34.19 लाख बैंक खातों का सत्यापन किया गया है और 21.15 लाख बैंक खातों का ई-सत्यापन किया गया है।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।