विकराल हुआ ओमिक्रॉन: दिल्ली में ओमिक्रॉन के 2 नए मामले आए, संक्रमितों की संख्या 24 हुई

Omicron variant

 दोनों मरीज एलएनजेपी अस्पताल में भर्ती हैं

ओमिक्रॉन से लड़ने के लिए सरकार तैयार : केजरीवाल

देश में अब तक 160 से ज्यादा मामले आ चुके है।

नई दिल्ली (सच कहूँ न्यूज)। दिल्‍ली के मुख्‍यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा है कि कोरोना के नए वेरिएंट ओमिक्रॉन से घबराने की कोई जरूरत नहीं है क्योंकि इससे लड़ने के लिए सरकार पूरी तरह तैयार है। केजरीवाल ने सोमवार को यहाँ संवाददाताओं से कहा कि ओमिक्रॉन को लेकर अधिकारियों और विशेषज्ञों के साथ डीडीएमए की बैठक की गई जिसमें यह बात निकलकर सामने आई कि यह वायरस तेजी के साथ फैलता है लेकिन इसके लक्षण बहुत हल्के हैं और मौत के चांस कम हैं। उन्होंने कहा कि दिल्ली वालों को घबराने की जरूरत नहीं है। अस्पताल, आॅक्सीजन और दवाई के इंतजाम कर लिए गए हैं। इसमें सबसे ज्यादा जरूरत होम आइसोलेशन की जरूरत पड़ेगी। 23 दिसंबर को एक अहम बैठक होम आइसोलेशन मैनेजमेंट पर करेंगे। गौरतलब हैं कि सोमवार को दिल्ली में ओमिक्रॉन के 2 नए मामले आए है। अब दिल्ली में नए वेरिएंट संक्रमितों की संख्या 24 हो गई है। वहीं देश में अब तक 160 से ज्यादा मामले आ चुके है।

सभी कोरोना मामलों की जीनोम सिक्वेंसिंग की जाएगी

मुख्यमंत्री ने कहा कि अब हवाई अड्डों पर जाँच में कोरोना संक्रमित पाए जाने वाले की ही जीनोम सिक्वेंसिंग होती थी लेकिन अब दिल्ली में आने वाले सभी कोरोना मामलों की जीनोम सिक्वेंसिंग की जाएगी और ओमिक्रॉन की जांच होगी। उन्होंने कहा कि मंत्रिमंडल में एक और फैसला किया गया है। कोरोना काल से अब तक जो मुफ़्त राशन दिया जा रहा था उसकी समय सीमा छह महीने के लिए बढ़ाकर 31 मई तक कर दी गई है। केजरीवाल ने यह भी कहा कि शिक्षक विश्वविद्यालय बनाने पर कैबिनेट की मुहर लग गई है। अगले विधानसभा सत्र में इसे लाया जाएगा। इसके जरिए न्यू जेनरेशन टीचर तैयार होंगे।

कर्नाटक में ओमिक्रॉन के पांच नए मामले सामने आने के साथ कुल संख्या 19 हुई

कर्नाटक में कोविड-19 के नए वेरिएंट ओमिक्रॉन के पांच और नए मामले सामने आने के साथ राज्य में इसकी कुल संख्या 19 हो गयी है। स्वास्थ्य विभाग ने सोमवार को यह जानकारी दी। राज्य स्वास्थ्य मंत्री के सुधाकर ने कहा कि रविवार को पांच नए मामलों की पुष्टि हुई है। मंत्री ने ट्वीट कर बताया कि इन पांच नए मामलों में धारवाडा से 54 वर्षीय महिला, शिवमोगा के भद्रावती से 20 वर्षीय छात्र, उडूपी परिवार का 82 वर्षीय पुरुष और 73 वर्षीय महिला तथा मेंगलुरू से 19 वर्षीय लड़की संक्रमित शामिल है।

कोरोना (कोविड-19) अपडेट राज्य

राष्ट्रीय राजधानी: पिछले 24 घंटों में सक्रिय मामले 56 बढ़कर 540 हो गए है और स्वस्थ होने वालों की संख्या बढ़कर 14,16,556 तक पहुंच गयी है। इस दौरान इस जानलेवा वायरस के संक्रमण से एक मरीज की मौत से मृतकों का आंकड़ा 25,101 हो गया है।
तमिलनाडु: 76 सक्रिय मामले घटने से इनकी कुल संख्या घटकर 7270 रह गयी हैं तथा चार और मरीजों की मौत होने से मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 36,680 हो गया है। राज्य में अभी तक 26,95,856 मरीज संक्रमण से मुक्त हो चुके हैं।
कर्नाटक: सक्रिय मामले 20 बढ़कर 7169 हो गए हैं। राज्य में एक मरीज की मौत के बाद मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 38,288 हो गया है। वहीं अब तक 29,56,970 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं। आंध्र प्रदेश में 108 सक्रिय मामले घटने से इनकी कुल संख्या घटकर 1597 रह गई। राज्य में इस जानलेवा वायरस को मात देने वाले लोगों की तादाद 228 बढ़ने से इनकी कुल संख्या बढ़कर 20,59,728 हो गयी है, जबकि एक और मरीज की मौत होने से मृतकों की संख्या बढ़कर 14,479 तक पहुंच गया है।
तेलंगाना: 68 सक्रिय मामले घटने के बाद 3,693 रह गए है जबकि एक और मरीज की मौत होने से मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 4,015 हो गया है। वहीं 6,71,856 लोग इस महामारी से निजात पा चुके हैं।
पश्चिम बंगाल: कोरोना के सक्रिय मामलों की संख्या 12 घटकर 7,489 रह गए हैं। राज्य में इस महामारी से नौ और लोगों की मौत होने के बाद मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 19669 हो गया है, जबकि राज्य में अभी तक 15,99,918 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं।
मिजोरम: में पिछले 24 घंटों में 159 सक्रिय मामले घटने से इनकी कुल संख्या घटकर 2,598 हो गयी है और कोरोनामुक्त होने वालों की कुल संख्या 1,36,359 हो गई है जबकि मृतकों का आंकड़ा 531 पर स्थिर है।
छत्तीसगढ़: कोरोना के 10 सक्रिय मामले घटने से इनकी कुल संख्या 332 हो गयी है। वहीं कोरोनामुक्त होने वालों की संख्या 9,93,472 हो गयी है तथा मृतकों की संख्या 13,595 पर स्थिर है।
पंजाब: कोरोना के सक्रिय मामले 13 बढ़ने से इनकी कुल संख्या बढ़कर 319 हो गयी हैं और संक्रमण से निजात पाने वालों की संख्या 5,87,014 हो गयी है, वहीं मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 16,629 हो गया है।
गुजरात: सक्रिय मामले 571 हैं तथा अब तक 8,17,874 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं और मृतकों का आंकड़ा 10101 पर स्थिर है।
बिहार: सक्रिय मामलों की संख्या 86 है। राज्य में अब तक 7,14,192 लोग कोरोना मुक्त हो चुके हैं। वहीं इस अवधि में किसी मरीज की मौत ना होने से मृतकों का आंकड़ा 12,093 पर स्थिर है।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here