रामपुर में पेट दर्द, उल्टियां व बुखार की चपेट में आए 20 बच्चे

20 children suffering from stomach ache sachkahoon

हालत बिगड़ने पर कई बच्चों को अम्बाला के प्राईवेट अस्पतालों में करवाया भर्ती

सच कहूूँ/सुरतीज कुराली, नारायणगढ़ (सच कहूँ न्यूज)। गांव रामपुर में लगातार 15 दिन से बच्चों को पेट दर्द, उल्टियां व बुखार की शिकायतें आ रही हैं। करीब 20 बच्चे बीमार पड़ चुके हैं। कई बच्चों की स्थिति बिगड़ने पर अम्बाला के प्राईवेट अस्पतालों में इलाज के लिए भर्ती करवाया गया है। हालांकि स्वस्थ्य विभाग की टीम द्वारा पानी की सैम्पलिंग की गई है और चेकअप कर दवाईयां भी दी जा रही है। अभी कही पानी लिकेज का पता नहीं लग सका। गांव रामपुर के पीड़ित मलकराम, अशोक कुमार, रामलाल, गुरदास, शारदा देवी, कांता, सुरजीत सिंह, सुरेन्द्र, बन्टी सहित अन्य ने बताया कि गांव में पिछले 20 दिन से लगातार कुछ घरों से दो साल से लेकर 15 साल के बच्चों को पहले पेट दर्द, फिर उल्टी व बुखार का शिकार होने पर वे बुरी तरह बीमार हो रहें हैं।

हर रोज 2 या तीन बच्चे बीमार होने गांव में अफरा तफरी का माहौल बन गया। यहां हैरानी की बात है कि बच्चों के लगातार कई दिन बीमार होने पर भी स्वास्थ्य विभाग या जनस्वस्थ्य विभाग नहीं जागा। जिस पर सभी बच्चों का इलाज प्राईवेट अस्पतालों में चल रहा है। कई बच्चों की स्थिति ज्यादा खराब होने पर अम्बाला के प्राईवेट अस्पतालों में इलाज चल रहा। बीमार होने वाले बच्चे 12 वर्षीय मोहित, 9 वर्षीय दीशु, 11वर्षीय दिव्यम, 2 वर्षीय प्रिधी, 17 वर्षीय निखिल, पूर्व सरपंच के बच्चे 19 वर्षीय प्रज्जवल, 14 वर्षीय निशात, 8 वर्षीय वेरिंका, 8 वर्षीय रिया, 6 वर्षीय परी, भव्य सहित करीब 20 बच्चे शामिल हैं।

क्या कहते हैं एसएमओ डॉ. तरूण प्रसाद

स्वास्थ्य विभाग के एसएमओ डॉक्टर तरूण प्रसाद ने बताया कि अभी हमने एक टीम तैयार करके गांव भेजी थी। घर-घर जाकर जांच की गई है और दवाईयां दी गई हैं। यहा तक कि घरों में पीने के पानी की भी सैम्पलिंग की गई है जिसकी रिपार्ट अभी आई नही है। अभी हमने जनस्वस्थ्य विभाग के जेई को इस की सुचना दी है और मंगलवार को हैल्थ की टीम का एक शिविर वहां लगा दिया जायेगा। इस के अलावा कोविड सैंपलिंग व वेकसीनेशन किया जायेगा। पता चला है कि ट्यूबवैल से आने वाले पीने के पानी में दवाई नहीं डाली जा रही है और जनस्वस्थ्य विभाग के जेई की टीम के साथ गांव में बरीकी से लिकेंज चैक की जायेगी। यह बीमारी पीने के पानी से हो सकती है।

अभी बीमारी के कारणों का पता नहीं चल रहा: पूर्व सरपंच रीतू रानी

पूर्व सरपंच रीतू रानी का कहना था कि गांव की पानी की लिकेज की समस्या के बारे बीडीपीओ व जन स्वस्थ्य विभाग को अवगत करवाया गया था जहां पर बीडीओ साहब ने जो मेन लाईन में 7 जगह लिकेंज थी वह ठीक करवा दी गई थी। जनस्वस्थ्य विभाग ने सैंपलिंग की थी लेकिन विभाग ने पानी ठीक बताया था। लेकिन स्वस्थ्य विभाग पानी की खराबी के कारण बीमारी बता रहा है। अभी यह साफ नही हुआ है यह बीमारी कैसे हुई। मेरे खुद के दो बच्चे प्रज्जवल, निशांत बीमार हैं। उनकी हालत ज्यादा खराब होने पर उनका इलाज अम्बाला प्राईवेट अस्पताल में चल रहा है।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here