गंदगी और जर्जर गली के कारण नरकीय जीवन जीने को मजबूर इन्द्रपुरा के लोग

Dirt And Dilapidated Street sachkahoon

सात दिन में न हुआ समाधान तो नप के समक्ष ढोल बजा अधिकारियों को जगाएगी ‘जिन्दगी’

सच कहूँ/विनोद शर्मा, फतेहाबाद। प्रदेश सरकार अंतिम छोर तक बैठे व्यक्ति को विकास का लाभ पहुंचाने के दावे करती नहीं थकती। शहर ही नहीं, गांवों तक की गलियों को पक्का करवा शहरी क्षेत्र जैसी सुविधाएं मुहैया करवाने का प्रचार-प्रसार जोर-शोर से कर रही है। लेकिन इसके विपरित फतेहाबाद शहर के इन्द्रपुरा मोहल्ला की एक गली इसी विकास के नाम पर हुई दो विभागों की खींचतान में बद् से बद्तर हालात में पहुंच गई है। गंदगी और जर्जर गली से तंग गलीवासी नरकीय जीवन जीने को मजबूर है। गली निवासी सामाजिक कार्यकर्ता ज्योति खुराना ने इस मुुद्दे पर सामाजिक संस्था जिन्दगी से सहयोग मांगा। संस्था अध्यक्ष हरदीप सिंह संग टीम सदस्य गली का जायजा लेने गलीवासियों के बीच पहुंचे। इसके उपरांत निर्णय लिया कि यदि अगले सात दिन में नप ने इस गली निर्माण का कोई हल नहीं निकाला तो मोहल्लावासियों के साथ वे नप कार्यालय के समक्ष ढोल, ताली-थाली बजाकर प्रदर्शन करेंगे।

क्या कहते हैं वार्डवासी

इन्द्रपुरा मोहल्ला निवासी ज्योति खुराना, सुखदेव सिंह, मनोज कुमार, लाजवंती देवी, प्रदीप कुमार, रमेश कुमार, रेखा, वीना, उमेद खान आदि ने बताया कि धर्मशाला रोड पर पानी निकासी के नाम पर दो साल पहले उनकी गली को तोड़ा गया था। उसके बाद कुछ माह पूर्व गर्ल्स स्कूल के सामने वाली आहुजा बर्फ फेक्ट्री वाली गली पक्की कर दी गई, इस गली के खत्म होने के बाद चिल्ली क्षेत्र तक उनकी जो गली बचती है, उसे नहीं बनाया गया। मोहल्लवासियों ने बताया कि गली की जर्जर हालत के चलते दिन उगने से पहले और दिन ढलने के बाद गली में लोग खुले में शौच तक करने लगे हैं। आलम यह है कि अंधेरा और उबड़-खाबड़ हो चुकी गली के चलते 6 बजे के बाद लोग बाहर नहीं निकलते।

नहीं हो रही सुनवाई

ज्योति खुराना ने बताया कि वे नगर परिषद् से लेकर जिला उपायुक्त तक से समस्या का हल करवाने की मांग कर चुकी है, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई। नप अधिकारी कहते हैं पब्लिक हेल्थ ने गली में पाइप लाइन बिछानी है, उसके बाद गली बनेगी। पब्लिक हेल्थ वाले कहते हैं, उनकी तरफ से कोई काम पेंडिग नहीं है। ऐसे में उनके पास अब सोये अधिकारियों को जगाने के लिए ताली-थाली और ढोल बजाने का ही रास्ता बचा है, जिसमें जिन्दगी संस्था ने उनका साथ देने की हामी भरी है।

गली बनवाना नप की ड्यूटी, ढोल की थाप से उठाएंगे मुद्दा: हरदीप सिंह

फतेहाबाद: जिन्दगी संस्था अध्यक्ष हरदीप सिंह ने कहा कि इन्द्रपुरा की समस्याग्रस्त गली के हालात बेहद खराब हैं। नप अधिकारियों से उन्होंने अपने स्तर पर भी बातचीत की तो उन्होंने पब्लिक हेल्थ का नाम लेकर पल्ल झाड़ लिया। हरदीप सिंह ने कहा कि गली बनवाना नगर परिषद की ड्यूटी है। जब पक्की गलियों को जेसीबी से तुड़वाकर नया बनाने में नप तेजी दिखा सकती है तो जर्जर हो चुकी इस गली को बनवाने में आनाकानी क्यों। उन्होंने कहा कि पहले नप अधिकारियों के समक्ष ढोल बजाएंगे, समाधान न हुआ तो डीसी कार्यालय के समक्ष भी जाएंगे। जरूरत पड़ी तो सीएम दरबार में भी निदान की गुहार लगाएंगे।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।