Air Conditioner: 1.5 टन AC का कितना है खर्चा? 8 घंटे चला तो कितना आएगा बिल, पढ़े पूरी जानकारी

Air Conditioner
Air Conditioner: 1.5 टन AC का कितना है खर्चा? 8 घंटे चला तो कितना आएगा बिल, पढ़े पूरी जानकारी

Air Conditioner: AC गर्मियों से निजात दिलाने का एक बेहतरीन विकल्प है, इसमें कोई संदेह की कोई बात नहीं। लेकिन यह महंगा होता है और इसे चलाने का खर्च भी अन्य कूलिंग उपकरणों की तुलना में ज्यादा होता है। यहीं कारण है कि कई बार लोग चाहकर भी इस एयर कंडीशनर (AC) को खरीदने से अपना पैर पीछे खींच लेते हैं। लेकिन ये हकीकत में कितना बिल उठाता है क्या आप जानते हैं? दरअसल घरों में आमतौर पर 1.5 टन वाला AC लगता है। हम इसी के 3 स्टार और 5 स्टार वाले वर्जन को आधार बनाकर बिल की गणना करेंगे, ताकि आप लोग बिल का एकदम ठीक-ठाक अनुमान लगा सके।

Kisan News: कटुआ कीट पौधों को जमीन में ही खत्म कर देते हैं! जानें विशेष जानकारी

बता दें कि बाजार में 1.5 टन का AC सबसे ज्यादा बिकता है, घर में छोटे, मीडियम साइज के कमरे या हॉल की अच्छी कूलिंग के लिए 1.5 टन के AC को सबसे बेहतर माना जाता है। हालांकि कई लोगों को यह पता नहीं होता है कि 1.5 का AC लगवाने पर बिजली का बिल कितने पैसों का आएगा, तो यहां हम आपको बताने वाले हैं कि 1.5 टन के AC को चलाने पर महीने में कितना बिल आएगा।

एक महीने में कितना आएगा बिल? Air Conditioner

दरअसल AC का बिजली बिल कितना आएगा? यह AC के पॉवर कंजम्पशन पर निर्भर करता हैं, बाजार में 1 स्टार से लेकर 5 स्टार रेटिंग वाले AC मिलते हैं, 1 स्टीर वाला AC की कीमत कम होती है, लेकिन ये बिजली की सबसे ज्यादा खपत करता हैं, जबकि 5 स्टार वाला AC सबसे ज्यादा पॉवर एफिसिएंट होता है, हालांकि 3 स्टार वाले AC की कीमत सस्ती होने के साथ ही पॉवर एफिसिएंट भी होते हैं।

Mopping Tips: पानी में ये चीजें मिलाकर पोछा लगाएं, मच्छर होंगे छूमंतर!

अगर आप 5 स्टार रेटिंग वाला 1.5 टन का AC लगवाना चाहते हैं, तो यह तकरीबन 840 वाज बिजली प्रति घंटे के हिसाब से खपत करता हैं, अगर आप दिन में औसतन 8 घंटे AC का इस्तेमाल करते हैं, तो इस हिसाब से आपका AC एक दिन 6.4 यूनिट बिजली की खपत करेगा। अगर आपके यहां बिजली की दर7.50 रुपये प्रति य़ूनिट है तो इस हिसाब से एक दिन में 48 रुपये और एक महीने में लगभग 1500 रुपये का बिल आएगा।

Dubai Gold Price: दुबई में क्यों मिलता है इतना सस्ता सोना? जानें इसके पीछे की सच्चाई

वहीं 3 स्टार रेंटिंग वाला 1.5 टन का AC 1104 बिजली की खपत एक घंटे में करता हैं, अगर आप इसे 8 घंटे चलाते हैं तो एक दिन में 9 यूनिट बिजली की खपत होगी, इस हिसाब से एक दिन में 67.5 रुपये और एक महीने में 2 हजार रुपये का बिल आएगा, देखा जाए तो 5 स्टार रेटिंग वाला AC पर महीने में 500 रुपये की बचत हो सकती हैं। अब आप समझ ही गए होंगे कि 1.5 टन के AC को महीने भर चलाने में कितना खऱ्च होगा, इस हिसाब से आप यह भी प्लान कर पाएंगे कि आपको अपने बजट के अनुसार 5 स्टार या 3 स्टार AC किसे खरीदना चाहिए। आपको बता दें कि मार्केट में कई कंपनयां डुअल इन्वर्टर AC की बिक्री कर रही हैं, जो कंप्रेसर की स्पीड को कम करके बिजली की बचत करती हैं, अगर आपका बजट अच्छा हैं, तो आपको डुअल इन्वर्टर AC ही खरीदनी चाहिए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here