चोरी के इरादे से ढाणी में घुसना पड़ा महंगा, ग्रामीणों ने धुना!

Sadulpur News
सांकेतिक फोटो

किया पुलिस के हवाले, मुकदमा दर्ज | Hanumangarh News

हनुमानगढ़(सच कहूँ न्यूज)। रात्रि के समय चोरी करने के आशय से खेत में बनी ढाणी में घुसना एक युवक को महंगा पड़ गया। वह घर से कुछ चुराकर ले जाने में तो सफल नहीं रहा लेकिन समय रहते पता लगने पर भागते समय गांव के लोगों के हत्थे चढ़ गया। ग्रामीणों ने उसकी अच्छी-खासी धुनाई जरूर कर दी। बाद में उसे पुलिस के हवाले कर दिया। मामला रावतसर थाना क्षेत्र के चक पांच केकेएसएम का है। इस संबंध में गृह स्वामी की ओर से उक्त युवक के खिलाफ रावतसर पुलिस थाना में नामजद मुकदमा दर्ज करवाया गया है। Hanumangarh News

जानकारी के अनुसार विनोद कुमार (27) पुत्र हंसराज निवासी ढाणी 5 केकेएसएम ने मुकदमा दर्ज करवाया कि वह चक 5 केकेएसएम में अपने खेत में ढाणी बनाकर निवास करता है। रविवार को रात्रि करीब 11 बजे वह व महेन्द्र पुत्र सन्तलाल मोटर साइकिल पर सवार होकर रामकां से अपनी ढाणी आ रहे थे। जब वे अपनी ढाणी से पूर्व मुखराम जोशी की ढाणी के पास पहुंचे तो देखा कि मुखराम जोशी की ढाणी जिसमें कोई निवास नहीं करता है, के पीछे एक मोटर साइकिल लावारिस हालात में खड़ी थी। इसके आस-पास कोई नहीं था। उसने व महेन्द्र ने अपनी मोटर साइकिल से उतरकर उक्त लावारिस मोटर साइकिल के पास जाकर देखा तो वहां पर एक व्यक्ति के पदचिन्ह थे। यह पदचिन्ह मुखराम की ढाणी से उसकी ढाणी की ओर गए हुए थे।

Gold Rates Today: ईरान-इजरायल संघर्ष से निरंतर बढ़ रहे सोने के भाव!

वह व महेन्द्र पदचिन्हों का पीछा करते हुए उसकी ढाणी के पास पहुंचे तो देखा कि उसकी ढाणी के पीछे छोटी दीवार के पास पदचिन्ह रूक गए। इससे उन्हें शक हुआ कि पदचिन्हों वाला कोई अन्जान व्यक्ति छोटी दीवार से चढक़र उसकी ढाणी के मकान के ऊपर चढ़ गया है। इस पर उसने जोर से आवाज लगाई तो उसकी ढाणी की छत्त से एक अन्जान व्यक्ति कूद कर भागा, जो ढाणी के पास पड़ी हुई बनछटियों के ढेर में घुस गया। वह, महेन्द्र तथा परिवार के सदस्य मिलकर उस अन्जान व्यक्ति को ढूंढने लगे। Hanumangarh News

तभी अन्जान व्यक्ति अचानक बनछटियों के ढेर में से निकलकर भागने लगा। भागते समय बाड़ में अडक़कर पास में रखी हुई ट्रैक्टर बिजाई मशीन व अन्य उपकरणों में जा गिरा। वहां से निकलकर अन्जान व्यक्ति अंधेरे का फायदा उठाते हुए भाग गया तथा अन्य किसी स्थान पर जाकर छिप गया। शोर-शराबा सुनकर अन्य खेत पड़ोसी जो खेत में ढाणियां बनाकर रहते हैं, मौके पर आ गए। सभी ने अन्जान व्यक्ति की तलाश शुरू की। रात्रि करीब 12.30 बजे लालचन्द जोशी की ढाणी के पास बने हुए पक्के खाले में उक्त अन्जान व्यक्ति को पकड़ लिया।

पूछताछ करने पर उसने अपना नाम अनिल सोनी निवासी चक 32 एमएल बताया। साथ ही उसकी ढाणी में चोरी करने के आशय से घुसना बताया। इस पर उसने दूरभाष के जरिए रावतसर में पुलिस थाना में सूचना दी। रात्रि करीब 3 बजे पुलिस उसकी ढाणी पहुंची और अनिल सोनी को अपनी हिरासत में ले लिया। इसके बाद अनिल सोनी को पुलिस अपने साथ रावतसर थाना ले गई। पुलिस ने अपराध करने के आशय से घर में घुसने के आरोप में मुकदमा दर्ज कर अनुसंधान एएसआई राजकुमार के सुपुर्द किया है। Hanumangarh News

Patanjali Advertising Case: रामदेव, बालकृष्ण अवमानना मामले पर बड़ा अपडेट!

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here