‘प्रदेश में खुलेंगे 28 मेडिकल कॉलेज’

Medical Colleges, State, MLKhattar, Haryana

गरीबों को मुफ्त स्वास्थ्य सुविधाएं प्रदान करने हेतु तैयार होगी स्वास्थ्य बीमा योजना

कुरुक्षेत्र (देवीलाल बारना)। हर व्यक्ति को जरूरत अनुसार स्वास्थ्य सुविधा मिले इसके लिए सभी सरकारी अस्पतालों में डॉक्टरों की कमी को पूरा करने के लिए प्रदेश के प्रत्येक जिले में मेडिकल कॉलेज खोले जा रहे हैं, आने वाले समय में प्रदेश में 28 मेडिकल कॉलेज बनकर तैयार हो जाएंगे। इसके साथ ही गरीबों को उचित व मुफ्तस्वास्थ्य सुविधा मिले इसके लिए सरकार स्वास्थ्य बीमा योजना लागू करेगी, जिसका प्रीमियम प्रदेश सरकार द्वारा ही वहन किया जाएगा।

यह बात मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने शनिवार को गांव मोहड़ी जीटी रोड पर स्थित आदेश मैडीकल कॉलेज के उद्घाटन अवसर पर संबोधित करते हुए कही। इससे पहले मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने मैडीकल कॉलेज का विधिवत् रिबन काटकर उद्घाटन कर आदेश मैडीकल कॉलेज के चेयरमैन डॉ. हरप्रीत सिंह को बधाई दी।

मुख्यमंत्री ने जीटी रोड मोहड़ी में किया आदेश मेडिकल कालेज उद्घाटन

उन्होंने कहा कि हरियाणा सरकार का सपना है कि प्रदेश के हर व्यक्ति को रोटी, कपड़ा और मकान के साथ-साथ शिक्षा स्वास्थ्य और सम्मान भी मिले। इसके लिए पिछले अढ़ाई साल से प्रयास किए जा रहें है। प्रदेश का हर व्यक्ति निरोगी हो इसके लिए हर जिले में मैडीकल कालेज खोले जा रहे हैं। कुछ ऐसे जिले हैं जिनमें कई मैडीकल कालेज बन जाएंगे।

आने वाले दो साल में प्रदेश में करीब 28 मैडीकल कॉलेज बनकर तैयार होंगे। इन कॉलेजों के बनने से प्रदेश में डॉक्टरों की कमी को पूरा किया जाएगा। उन्होंने कहा कि प्रदेश में जनसंख्या के अनुसार 27 हजार डॉक्टरों की जरूरत है, जबकि इस समय स्वास्थ्य विभाग के पास केवल दस हजार डॉक्टर है।

आने वाले समय में इन मैडीकल कॉलेजोें के माध्यम से डॉक्टरों की कमी को पूरा किया जाएगा। प्रदेश सरकार का उद्देश्य है कि हरियाणा में भी जरूरत के अनुसार यूनानी, आयुष, योगा, होम्योपैथी व एल्योपैथिक के भी कॉलेज खोले जाएं।

इसके लिए प्राईवेट संस्थाओं को आमंत्रित किया गया है। प्राईवेट संस्थाओं द्वारा जिला सिरसा, पलवल, दादरी, रेवाड़ी व कुरुक्षेत्र के शाहबाद क्षेत्र में मैडीकल कॉलेज खोले जा रहे हैं। इस मौक पर राज्यमंत्री नायब सिंह सैनी, सीपीएस सरदार बक्शीश सिंह विर्क, सीपीएस श्याम सिंह राणा, लाडवा के विधायक डॉ. पवन सैनी सहित बड़ी संख्या में भाजपा नेता व गणमान्यजन उपस्थित थे।

Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।