देश में कोरोना के 28,591 नए केस मिले

coronavirus

नई दिल्ली (एजेंसी)। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से रविवार की सुबह जारी आंकड़ों के अनुसार पिछले 24 घंटों में 28,591 लोगों की कोरोना जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई, जिससे संक्रमितों का आंकड़ा बढ़कर तीन करोड़ 32 लाख 36 हजार 921 हो गया है। इस दौरान 34,848 मरीजों के स्वस्थ होने के बाद कोरोनामुक्त होने वालों की तीन करोड़ 24 लाख 09 हजार 345 हो गयी है। सक्रिय मामले 6595 घटकर तीन लाख 84 हजार 921 रह गये हैं। इसी अवधि में 338 मरीजों की मौत होने से मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 4,42,655 हो गया है। देश में रिकवरी दर बढ़कर 97.51 प्रतिशत हो गयी जबकि मृत्यु दर अभी 1.33 फीसदी है।

सक्रिय मामलों के हिसाब से केरल अभी देश में पहले स्थान पर हैं हालांकि पिछले 24 घंटों में यहां सबसे अधिक 5849 सक्रिय मामले कम हुए हैं और इनकी संख्या अब 2,32,352 रह गयी है। वहीं 26,155 मरीजों के स्वस्थ होने से कोरोनामुक्त होने वालों की तादाद बढ़कर 41,00,355 हो गयी है, जबकि 181 और मरीजों की मौत होने से मृतकों की संख्या बढ़कर 22,484 हो गई है। महाराष्ट्र में सक्रिय मामले घटकर 51,285 रह गये हैं जबकि 35 और मरीजों की मौत होने से मृतकों की संख्या बढ़कर 1,38,096 हो गयी है।

वहीं कोरोना मुक्त होने वालों के ताजा आंकड़े अभी अद्यतन नहीं किये गये हैं। राष्ट्रीय राजधानी में सक्रिय मामले 13 बढ़कर 412 हो गये हैं जबकि स्वस्थ होने वालों की संख्या 14,12,716 हो गयी है। यहां अब तक 25,083 कोरोना मरीजों की जानें जा चुकी है। वहीं देश में शनिवार को 72 लाख 86 हजार 883 लोगों को कोरोना के टीके लगाये गये और अब तक 73 करोड़ 82 लाख 07 हजार 378 लोगों का टीकाकरण किया जा चुका है।

 

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।