पंजाब की अंतरराष्ट्रीय सीमा पर 40 किलो हेरोइन बरामद

गुरदासपुर (राजनमान)। पंजाब के अमृतसर में भारत-पाक सीमा पर सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के जवानों ने पाकिस्तान की ओर से एक प्लास्टिक पाइप के जरिए भारत में भेजी जा रही 40 किलो हेरोइन बरामद की है। पुलिस ने शनिवार को बताया कि बीएसएफ की 73 बटालियन जवानों ने शुक्रवार की देर रात रामदास क्षेत्र में गश्त के दौरान सीमा पर हलचल देख पांच तस्करों पर 62 राऊंड फायर किए लेकिन तस्कर अंधेरे का फायदा उठा कर हेरोइन छोड़ पाकिस्तान की ओर भाग गए। जवानों ने तलाशी अभियान में हेरोइन बरामद कर इसकी अधिकारियों को जानकारी दी। जिसके बाद बीएसएफ के जवानों ने उक्त हेरोइन अमृतसर देहाती पुलिस के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक गुलनीत सिंह खुराना के हवाले कर दी है। उन्होंने बताया कि पाकिस्तानी तस्करों ने यह खेप आधी रात को प्लास्टिक की लंबी पाइप के जरिए भारतीय क्षेत्र में पहुंचाई जिसे उठाकर भारतीय तस्कर ठिकाने लगाने वाले थे। पुलिस ने हेरोईन की तस्करी और घुसपैठ का मामला दर्ज कर लिया है।

कल ही आतंकवादी संगठन आईएसवाईएफ मॉड्यूल का भंडाफोड हुआ था

कपूरथला-जालंधर में आईएसआई समर्थित प्रतिबंधित आतंकवादी संगठन आईएसवाईएफ मॉड्यूल का भंडाफोड़ किया है। कपूरथला पुलिस ने आईएसवाईएफ के 2 प्रमुख कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने एक टिफिन बम, 5 हथगोले, डेटोनेटर के 1 1 बॉक्स, आरडीएक्स युक्त 2 ट्यूब, 2 मैगजीन के साथ एक .30 बोर पिस्तौल, 4 ग्लॉक पिस्टल मैगजीन, 1 उच्च विस्फोटक पीले तार, 3.75 लाख भारतीय मुद्रा, 14 पासपोर्ट जब्त किए हैं। साथ ही दो एसयूवी (फोर्ड एंडेवर और मोहिंद्रा एक्सयूवी) मिली है। पंजाब पुलिस ने शुक्रवार को प्रतिबंधित आतंकी संगठन, आईएसआइ के 2 प्रमुख उग्रवादी गुर्गों को गिरफ्तार करके एक आतंकी मॉड्यूल का भंडाफोड़ किया। पुलिस ने पिस्तौल और गोला-बारूद के साथ-साथ भारी मात्रा में जिंदा ग्रेनेड और टिफिन बम बरामद किया है। गिरफ्तार आरोपियों की पहचान गुरमुख सिंह बराड़ (जरनैल सिंह भिंडरांवाला का भतीजा) निवासी हरदयाल नगर, गढ़ा, जालंधर के रूप में हुई है। पुलिस प्रवक्ता ने एक प्रेस विज्ञप्ति में यह जानकारी दी।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।