क्या सोनिया गांधी विपक्षी दलों को एकजुट कर पाएगी?

Sonia Gandhi

कल सोनिया ने कहा था- विपक्षी को एकजुट होकर करनी है चुनाव 2024 की तैयारी

नई दिल्ली (सच कहूँ न्यूज)। कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने कल विपक्ष के 19 दलों के नेताओं के साथ लोकसभा 2024 को लेकर एक बैठक की थी। मोदी सरकार के खिलाफ सोनिया गांधी विपक्षी दलों को एकजुट करना चाहती है। इसी को लेकर कांग्रेस ने अभी से तैयारी करनी शुरू कर दी है। लेकिन सबसे बड़ा सवाल उठता है कि मोदी के खिलाफ क्या विपक्षी दल 2024 लोकसभा चुनाव में एकजुट हो पाएगा? अगर हम पहले की बात करें तो विपक्षी दलों को एकजुट करने की पहले भी कोशिश हुई थी लेकिन चुनाव के वक्त सब रणनीति विफल हो गई थी। यही कारण है कि सोनिया गांधी ने अभी से विपक्षी दलों को एकजुट करने की कोशिश शुरू कर दी है।

मोदी सरकार से देश की जनता को मुक्ति दिलाना है: सोनिया

श्रीमती गांधी ने कल विपक्ष के प्रमुख नेताओं और मुख्यमंत्रियों को वर्चुअल बैठक के जरिए संबोधित करते हुए कहा कि विपक्षी दलों को 2024 के लोकसभा चुनाव की योजना पर व्यवस्थित रूप से और एकमात्र एजेंडे के तौर पर काम करना है। उन्होंने कहा कि विपक्षी दलों की अपनी कुछ बाध्यताएँ हो सकती हैं लेकिन चुनौती लोकतांत्रिक मूल्यों की स्थापना की है और इस चुनौती से निपटने के लिए सब को एकजुट होकर के काम करना है तथा मिलकर मोदी सरकार से देश की जनता को मुक्ति दिलाना है।

विपक्षी दलों का एकजुट रखना होगी चुनौति

श्रीमती गांधी ने कहा कि विपक्षी दलों को एकजुटता से बहुत बड़ा राजनीतिक युद्ध लड़ना है। संसद सत्र के दौरान जिस तरह से सभी ने एक होकर एकता का परिचय दिया है उसी एकजुटता से संसद के बाहर भी इस सरकार की नीतियों के खिलाफ लड़ना है। उन्होंने कहा कि विपक्ष की एकता के कारण ही संसद के मानसून सत्र में संविधान संशोधन विधेयक पारित हो सका है।

 

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।