बोलेरो से 40 किलोग्राम पोस्त बरामद, दो सगे भाई गिरफ्तार

Yamunanagar
बायोमेट्रिक जांच ने खोला राज, मुन्नाभाई समेत तीन गिरफ्तार सांकेतिक फोटो

टाउन पुलिस ने एचएमएच नहर की पुलिया पर की कार्रवाई

हनुमानगढ़। टाउन पुलिस ने शनिवार को कार्रवाई करते हुए एक बोलेरो गाड़ी में भरा 40 किलोग्राम पोस्त बरामद कर दो सगे भाइयों को गिरफ्तार किया। गिरफ्तार दोनों जने बीकानेर जिले के रहने वाले हैं। पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर जांच जंक्शन पुलिस को सौंपी है। जानकारी के अनुसार शनिवार सुबह टाउन पुलिस थाना प्रभारी दिनेश सारण के नेतृत्व में गश्त कर रही पुलिस टीम गांव फतेहगढ़ की तरफ जाने वाली रोड पर एचएमएच नहर पुलिया पर पहुंची तो सामने से एक बोलेरो गाड़ी आती दिखाई दी। शक के आधार पर पर पुलिस ने बोलेरो गाड़ी नम्बर आरजे 37 यूए 0733 को रूकवाया तो उसमें चालक सहित दो जने सवार थे। तलाशी ली तो गाड़ी में प्लास्टिक के तीन कट्टे रखे हुए थे। इनमें पोस्त भरा हुआ था।

एक कट्टे में 18, दूसरे में 14 व तीसरे में 8 किलोग्राम पोस्त भरा था। पुलिस ने कुल 40 किलोग्राम पोस्त बरामद कर गाड़ी में सवार रामकिशन (35) पुत्र मनीराम गजसुखदेसर नोखा व उसके भाई विकास (19) को गिरफ्तार कर लिया। साथ ही बोलेरो गाड़ी जब्त कर ली। प्रारंभिक पूछताछ में यह जानकारी मिली कि दोनों भाई बीकानेर क्षेत्र से पोस्त लाकर हनुमानगढ़ में बेचने के लिए आए थे कि इससे पहले ही पुलिस के हत्थे चढ़ गए। एनडीपीएस एक्ट के तहत दर्ज मामले की जांच जंक्शन पुलिस थाना प्रभारी अरुण चौधरी कर रहे हैं। कार्रवाई करने वाली पुलिस टीम में एएसआई दरिया सिंह, कांस्टेबल संदीप कुमार, राकेश कुमार व सुभाष शामिल थे।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।