सरसा में ब्लैक फंगस से 5 की मौत

black fungus in Sirsa

सरसा (सच कहूँ न्यूज)। हरियाणा में ब्लैक फंगस से पिछले दो रोज में पांच लोगों की मौत हुई है। सरसा के मुख्य चिकित्सा अधिकारी मनीष बंसल ने बताया कि सिरसा के साथ लगते दूसरे जिलों के 25 लोग ब्लैक फंगस के कारण जिले में दाखिल हुए थे, जिनमें से कुछ लोग दूसरे बड़े अस्पतालों में रेफर कर दिए गए जबकि कुछ लोग ठीक होकर अपने घरों को चले गए। वहीं दो रोज में 5 लोगों की ब्लैक फंगस होने कारण मौत हो चुकी है। उन्होंने बताया कि कोरोना संक्रमण होने के बाद उपचार के दौरान ली जाने वाली दवाओं में शुगर की मात्रा ज्यादा बताई जा रही है और पूर्व में डायबिटीज के रोगियों को इसके उपचार के बाद विशेषकर दिक्कत आ रही थी। उन्होंने बताया कि राज्य सरकार की ओर से ब्लैक फंगस रोगियों के लिए अलग से विशेष प्रबंध किए गए हैं।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।