सांसद अतुल राय की 58 लाख की सम्पत्ति कुर्क

गाजीपुर (एजेंसी)। माफिया डान मुख्तार अंसारी के करीबी मऊ में घोसी क्षेत्र के बहुजन समाज पार्टी (बसपा) सांसद अतुल राय की करीब 58 लाख रुपए कीमत की सात बेनामी संपत्तियां पुलिस ने रविवार को कुर्क कर ली हैं। सांसद अतुल राय की 1.48 हेक्टेयर की सात बेनामी संपत्तियों को वाराणसी और गाजीपुर पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में कुर्क कर किया गया। कुर्की की कार्यवाही पुलिस आयुक्त कमिशनरेट वाराणसी के आदेश पर की गयी है। गौरतलब है कि अतुल राय इस समय प्रयागराज की नैनी जेल में बंद हैं और उनके ऊपर वाराणसी के भेलूपुर थाने में गैंगेस्टर एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज है। आज यह कुर्की की कार्यवाही गैंगेस्टर एक्ट की धारा 14 (1) के तहत की गयी है। अतुल राय के पैतृक गांव गाजीपुर के बीरपुर थाना क्षेत्र भांवरकोल में ये कार्रवाई की गयी है। वाराणसी की भेलूपुर और लंका पुलिस, सीओ सिटी गाजीपुर और तहसीलदार मुहम्मदाबाद के नेतृत्व में सभी सात जमीनों को कुर्क कर लिया गया।

यह भी पढ़े:- पेट्रोल-डीजल 15, सिलेंडर 150 रुपए घटाए सरकार : कांग्रेस

क्या है मामला

कुर्की की कार्यवाही की तहसीलदार मुहम्मदाबाद विजय प्रताप सिंह ने पुष्टि करते हुए बताया कि सरकार द्वारा अवैध ढंग से अर्जित की गयी बेनामी संपत्तियों की कुर्की की जा रही है, जिसके क्रम में आज अतुल राय की सात बेनामी जमीनों को कुर्क किया गया है जिनकी कुल कीमत 58 लाख 13 हजार 800 रुपया है। पुलिस ने बताया कि यह कार्यवाही अतुल राय पर गैंगेस्?टर एक्?ट के तहत किया गया है। जिसमें अपराध के द्वारा अर्जित संपत्ति को आज कुर्क किया गया है। पुलिस ने बताया कि मुहम्?मदाबाद तहसीलदार को कुर्क की संपत्ति को सुपुर्द किया गया है। अतुल राय बाहुबली मुख्तार अंसारी के काफी नजदीकी बताए जाते रहे हैं जो बसपा पार्टी से घोसी लोकसभा क्षेत्र 2019 में सांसद चुने गए। हालांकि चुनाव के दौरान ही उन पर एक युवती ने दुराचार का आरोप लगाया। इस मामले में वह अभी तक जेल में बंद हैं।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here