राष्ट्रीय स्तर पर फिर छाए 60 वर्षीय गुरदास जौड़ा

Gurdas Joda sachkahoon

सच कहूँ/गुरप्रीत सिंह, संगरुर। अगर कुछ करने का जुनून हो, और इरादे नेक व बुलंद तो कुछ भी असंभव नही है। ऐसा ही कुछ करिश्मा कर दिखाया संगरुर के रहने वाले 60 वर्षीय खिलाड़ी व वयोवृद्ध एथलीट गुरदास जौड़ा (Gurdas Joda) । जौड़ा ने तामिलनाडु में हुई नेशनल मॉस्टर्स एथलेटिक्स चैंपियनशिप में दूसरा स्थान हासिल किया है। बता दें कि 42वीं नेशनल मॉस्टर्स एथलेटिक्स चैंपियनशिप 27 अप्रैल से 1 मई 2022 तक अलग-अलग आयु वर्गों में चेन्नई (तमिलनाडु) में करवाई गई। जिसका उद्घाटन केंद्रीय खेल मंत्री अनुराग सिंह ठाकुर द्वारा किया गया था।

वयोवृद्ध एथलीट गुरदास सिंह जौड़ा ने नेशनल स्तर पर अपने विजयी अभियान को लगातार बरकरार रखते हुए 60 से अधिक आयु वर्ग में 5 किलोमीटर वॉक रेस में से द्वितीय स्थान प्राप्त कर रजत पदक पर कब्जा कर अपना ही नहीं बल्कि पूरे पंजाब राज्य और अपने जिला संगरुर और अपने पैतृक गाँव नंगल कलाँ (मानसा) का नाम रोशन किया।

इस शानदार जीत पर पंजाब मॉस्टर्स एथलेटिक्स जनरल सैक्ट्री काबल सिंह औलख (लाली) अमृतसर, हरियाणा के जनरल सैक्ट्री चरणजीत सिंह, एथलेटिक्स एसोसिएशन संगरुर के जनरल सैक्ट्री संजय कुमार, प्रशिक्षक सुखविन्दर सिंह संगरुर, पारिवारिक सदस्यों और रिश्तेदारों, खेल प्रेमियों, मोहल्लावासियों और मेरे पैतृक गाँव नंगल कलाँ, जिला मानसा के आर्मी जिंदाबाद ग्रुप, नंगल कलां के फौजी भाइयों द्वारा इस शानदार पर बधाई प्रेषित की।

वयोवृद्ध एथलीट गुरदास सिंह जौड़ा (Gurdas Joda) ने इससे पूर्व भी 7वीं नेशनल मॉस्टर्स एथलेटिक्स चैंपियनशिप में 5 किलोमीटर वॉक रेस में से गोल्ड और 10 किलोमीटर में से कांस्य जीता, 36वीं नेशनल मॉस्टर्स एथलेटिक्स चैंपियनशिप 10 से 13 मार्च 2016 लखनऊ में 5 किलोमीटर वॉक रेस गोल्ड और पांच हजार मीटर दौड़ में सिल्वर जीता था, नेशनल इन्वीटेशन मॉस्टर्स एथलेटिक्स चैंपियनशिप 12 से 14 नवंबर 2016 जिला कंकेर छत्तीसगढ़ में 5 किलोमीटर वॉक रेस में गोल्ड और 5000 मीटर दौड़ में कांस्य पदक अपने किया।

इसके अलावा 38वीं नेशनल मॉस्टर्स एथलेटिक्स चैंपियनशिप 21 से 25 फरवरी 2017 हैदाराबाद (तेलंगाना) में 5 किलोमीटर वॉक रेस में सिल्वर मैडल हासिल किया, 38वीं नेशनल एथलेटिक्स चैंपियनशिप 24 मार्च और 27 मार्च 2017 इलाहाबाद (यू.पी.) में हुई जिसमें 5 किलोमीटर वॉक रेस में गोल्ड और 5 किलोमीटर दौड़ में कांस्य, 31वीं मलेशियन इंटरनेशनल ओपन मॉस्टर्स एथलेटिक्स चैंपियनशिप कुचिंग सैरावाक मलेशिया 22 से 23 जुलाई 2017 में 5 किलोमीटर वॉक में गोल्ड मैडल हासिल किया, 40वीं नेशनल मॉस्टर्स एथलेटिक्स चैंपियनशिप 5 से 10 फरवरी 2019 गंटरु आंध्रा प्रदेश 5 किलोमीटर वॉक रेस सिल्वर मैडल हासिल किया, इसके बाद 42वीं नेशनल मॉस्टर्स एथलेटिक्स चैंपियनशिप 27 अप्रैल 2022 से 1 मई चेन्नई तमिलनाडु में 5 किलोमीटर वॉक रेस में सिल्वर मैडल हासिल करके अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया।

हौसले और दृढ़ता से कोई भी लक्ष्य हासिल किया जा सकता है : गुरदास जौड़ा

इस बारे में बातचीत करते हुए गुरदास सिंह जौड़ा ने कहा कि आज उनकी उम्र साठ साल से ज्यादा होने के बावजूद उन्होंने कभी भी नेगेटिव सोच वाली कभी बात नहीं की। आज भी वह प्रात:काल उठकर कई किलोमीटर दौड़ लगाते हैं और शारीरिक कसरत करते हैं। उन्होंने बताया कि हौसले और दृढ़ता के साथ कोई भी लक्ष्य हासिल किया जा सकता है, चाहे उम्र कितनी भी हो।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।