कैमरून में एंग्लोफोन क्षेत्र से 63 नागरिकों का अपहरण

Hanumangarh News
Kidnapping Case

याउंड। कैमरून में सैन्य अधिकारियों ने कहा कि अंग्रेजी बोले जाने वाले दक्षिण पश्चिम अशांत क्षेत्र से बंदूकधारियों द्वारा महिलाओं सहित 63 लोगों के अपहरण की जांच शुरु कर दी गई है। अधिकारी ने सोमवार को कहा कि एक विशेष जांच दल इस मामले की जांच कर रहा है। सेना के अनुसार अपहरण के लिए अलगावादी जिम्मेदार है। स्थानीय सूत्रों ने बताया कि सोमवार को तड़के क्षेत्र के लेबियालेम के ममॉक लेटेह इलाके में बड़ी संख्या में आये हथियारबंद लोगों ने एक बार में शराब पी रहे लोगों का अपहरण कर लिया और उन्हें अज्ञात स्थान पर ले गए। सुरक्षा सूत्रों के अनुसार यह क्षेत्र सक्रिय सशस्त्र अलगाववादियों के जाना जाता है। हाल ही में अलगाववादी समूहों के बीच हुए भयंकर संघर्ष में पांच लड़ाकों की मौत हो गई थीं। अगाववादियों ने अपहरण की जिम्मेदारी नहीं ली है।

 

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।