दिल्ली में 66 कैदी, 48 जेलकर्मी कोरोना संक्रिमत

Omicron variant

नई दिल्ली (सच कहूँ न्यूज)। दिल्ली की तीन जेलों तिहाड़, मंडोली और रोहिणी में कम से कम 66 कैदियों और 48 जेल कर्मचारियों को कोरोना संक्रमित पाया गया है। जेल के एक वरिष्ठ अधिकारी ने मंगलवार को कहा कि सभी को आइसोलेशन में रखा गया। वे सभी तेजी से ठीक हो रहे हैं। अधिकारी ने कहा कि तिहाड़ में कुल 42 कैदी और 34 कर्मचारी, मंडोली में 24 कैदी और आठ कर्मचारी और रोहिणी जेल में छह कर्मचारी कोरोना से संक्रमित पाये गये हैं। सभी को आइसोलेशन में रखा गया है। इसबीच स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक पिछले 24 घंटो में देश में कोरोना के 1,68,063 नए मामले सामने आए हैं। मंत्रालय द्वारा जारी बुलेटिन के अनुसार कुल संक्रमित केसों की संख्या बढ़कर 3,58,75,790 हो गई है, जबकि महामारी के कारण 277 लोगों की मौत हो गई है, जिससे मृतकों की संख्या बढ़कर 4,84,213 पहुंच गई है। इस दौरान पिछले 24 घंटों में 69,959 लोग बीमारी से उबरे हैं, जिससे रिकवर करने वालों की कुल संख्या 3,45,70,131 हो गई है। आंकड़ो के अनुसार, देश में फिलहाल सक्रिय मामलों की संख्या 8,21,446 है। बुलेटिन के अनुसार देश में अब तक ओमिक्रॉन के कुल 4,461 मामलों का पता चला है। महाराष्ट्र में ओमिक्रॉन के सबसे ज्यादा 1,247 केस मिले हैं। उसके बाद राजस्थान में 645 और दिल्ली में 546 मामले सामने आए हैं।

कोरोना अपडेट राज्य:

तमिलनाडु: 11432 सक्रिय मामले बढ़ने से कुल संख्या बढ़कर 62767 हो गयी हैं तथा 11 और मरीजों की मौत होने से मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 36866 हो गया है। राज्य में अभी तक 2714643 मरीज संक्रमण मुक्त हो चुके हैं।
कनार्टक: 10546 सक्रिय मामले बढ़ने से इनकी कुल संख्या बढ़कर 60177 हो गयी है तथा चार और मरीज की मौत होने से मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 38374 हो गया है। राज्य में अभी तक 2965105 मरीज संक्रमण मुक्त हो चुके हैं।
आंध्र प्रदेश: सक्रिय मामले 832 बढ़कर कुल संख्या 5606 हो गयी हैं। राज्य में इस जानलेवा वायरस को मात देने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 2062732 हो गयी है, जबकि इस दौरान मृतकों का आंकड़ा 14505 है।
तेलंगाना: सक्रिय मामले बढ़कर 14995 हो गए हैं जबकि इस दौरान एक और मरीजों की मौत होने से मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 4043 हो गया है। वहीं 676817 लोग इस महामारी से निजात पा चुके हैं।
मिजोरम: पिछले 24 घंटों में सक्रिय मामले 1298 बढ़कर 5910 हो गये हैं और कोरोनामुक्त होने वालों की कुल संख्या 140886 हो गयी है जबकि मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 562 तक पहुंच गया है।
छत्तीसगढ़: कोरोना के 3758 सक्रिय मामले बढ़ने से कुल संख्या बढ़कर 19222 हो गयी है। वहीं कोरोनामुक्त होने वालों की संख्या 994592 हो गयी है तथा इस दरमियान कोरोना संक्रमित चार और मरीजों की मौत होने से मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 13619 हो गया।
पंजाब: कोरोना के 3036 सक्रिय मामले बढ़कर 19379 हो गये हैं और संक्रमण से निजात पाने वालों की संख्या 589285 हो गयी है, वहीं मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 16683 हो गया है।
गुजरात: सक्रिय मामले 4556 बढ़कर 32469 हो गये हैं तथा अब तक 825702 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं और मृतकों का आंकड़ा 10130 हो गया है।
बिहार: 4041 सक्रिय मामले बढ़ने से इनकी कुल संख्या बढ़कर 20939 हो गयी है। राज्य में अब तक 717092 लोग कोरोना से मुक्त हो चुके हैं। वहीं इस अवधि में पांच मरीजों की मौत होने से मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 12106 हो गया है।
उत्तर प्रदेश: कोरोना के 7972 सक्रिय मामले आने से इनकी कुल संख्या बढ़कर 33946 हो गई हैं और संक्रमण से निजात पाने वालों की संख्या 1688983 हो गयी है, वहीं मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 22932 तक पहुंच गया है।
उत्तराखंड: कोरोना सक्रिय मामले 891 बढ़ने से इनकी कुल संख्या बढ़कर 5009 तक पहुंच गयी है और राज्य में अभी तक 339739 लोग इस जानलेवा वायरस से निजात पा चुके हैं और 7429 लोगों की अभी तक इस महामारी से जान जा चुकी है।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here