12वीं व डीएलएड परीक्षा में 7 पर्यवेक्षक कार्यभार मुक्त तो 2 परीक्षा केंद्रों की पेपर रद्द

Sirsa News
Sirsa News: जिले के 1454 विद्यार्थियों ने उत्तीर्ण की बुनियाद लेवल-1 की परीक्षा

हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड ने की कार्रवाई

भिवानी (सच कहूँ न्यूज)। हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड के अध्यक्ष डॉ. वीपी यादव ने बताया कि प्रदेशभर में मंगलवर को 12वीं कक्षा की गणित एवं डीएलएड की परीक्षाएं सुव्यवस्थित शान्तिपूर्वक ढ़ंग से संचालित हुई। कुछ केन्द्रों पर अनुचित साधन प्रयोग के मामले दर्ज किए गए। इस दौरान 7 पर्यवेक्षकोंं को कार्यभार मुक्त किया गया तो 2 परीक्षा केंद्रों की परीक्षा रद्द की गई। बोर्ड अध्यक्ष डॉ. वीपी यादव ने बताया कि अभी तक प्राप्त रिपोर्ट के आधार उनके उडऩदस्ते द्वारा जिला-रेवाड़ी के परीक्षा केन्द्रों का औचक निरीक्षण किया।

यह भी पढ़ें:– बेमौसम बरसात से रबी फसलों को नुकसान: तोमर

निरीक्षक के दौरान परीक्षा केन्द्र गांव लूला अहीर पर बाह्य हस्तक्षेप एवं खिड़कियों के पास हस्तलिखित पर्चियां पाई जाने तथा परीक्षा केन्द्र झाड़ोदा पर बाह्य हस्तक्षेप व एक कक्ष में ग्रुप वाईज बैठाकर सामुहिक नकल करवाते हुए पकड़े जाने पर परीक्षा की पवित्रता भंग होने के कारण आज संचालित हुई सीनियर सैकेण्डरी की गणित विषय की दोनों परीक्षा केन्द्रों की परीक्षा को रद्द कर दिया गया। उन्होंने बताया कि परीक्षा केन्द्र रेवाड़ी पर नियुक्त पर्यवेक्षक अशोक कुमार, सुमेर सिंह टीजीटी संस्कृत व सुनीता टीजीटी ड्रांईग को ड्यूटी में लापरवाही बरतने के कारण परीक्षा ड्यूटी से कार्यभार मुक्त किया कर दिया गया। परीक्षा ड्यूटी में लापरवाही बरतने के कारण कार्यभार मुक्त किए गए सभी पर्यवेक्षकों के विरूद्ध शिक्षा निदेशालय को सेवा नियमों के अन्तर्गत आगामी कार्यवाही के लिए लिख दिया गया है।

उन्होंने बताया कि बोर्ड सचिव कृष्ण कुमार के उड़नदस्ते द्वारा भिवानी के विभिन्न परीक्षा केन्द्रों का निरीक्षण किया गया, जहां नकल के 02 केस दर्ज किए गए, जिसमें परीक्षा केन्द्र नीमड़ीवाली पर 01 तथा एसएसडी स्कूल पर 01 केस पकड़ा।बोर्ड अध्यक्ष ने बताया कि संयुक्त सचिव डॉ. पवन कुमार के उड़नदस्ते द्वारा जिला-महेन्द्रगढ़ एट नारनौल के परीक्षा केन्द्रों का औचक निरीक्षण किया, जहां अनुचित साधन प्रयोग के 04 केस दर्ज किए गए। उन्होंने आगे बताया कि उप-मण्डल प्रश्न-पत्र उड़नदस्ता खरखौदा (सोनीपत) द्वारा परीक्षा केन्द्र खरखौदा-3 पर नियुक्त पर्यवेक्षक सुनील कुमार एवं परीक्षा केन्द्र आईकेएम पुन्हाना-09 एवं पुन्हाना-10 पर नियुक्त पर्यवेक्षक सलीम व सुभाष तथा परीक्षा केन्द्र पुन्हाना-01 से पर्यवेक्षक धर्मेन्द्र को परीक्षा ड्यूटी में कौताही बरतने के कारण परीक्षा ड्यूटी से कार्यभार मुक्त कर दिया गया।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here