पुराने डीजल ऑटो चलाने वालों के खिलाफ होगी कार्रवाई: ऋषि

अमृतसर (सच कहूँ न्यूज)। अमृतसर के निगमायुक्त संदीप ऋषि ने मंगलवार को कहा कि शहर में अवैध रूप से चल रहे 15 वर्ष पुराने डीजल ऑटो और गैर पंजीकृत ई-रिक्शा चलाने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। निगमायुक्त ने स्पष्ट किया कि भारत सरकार के स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के तहत गुरु नगर का वातावरण प्रदूषण मुक्त एवं स्वच्छ अधोसंरचना उपलब्ध कराने के लिए ह्यराहीह्ण परियोजना के तहत करोड़ों रुपये की धनराशि प्रदान की गई है, जो पुराने डीजल आॅटो के स्थान पर नए ई-आॅटो खरीदने वाले चालकों को सब्सिडी के रूप में दी जानी है।

यह भी पढ़ें:– अमृतपाल सिंह का एक नया वीडियो सामने आया

उन्होंने कहा कि एक अप्रैल 2023 से अमृतसर शहर में अन्य शहरों से आए बिना दस्तावेज और 15 साल पुराने डीजल आॅटो पर कार्रवाई की जाएगी और इसमें जिला प्रशासन के अलावा पुलिस प्रशासन का सहयोग लिया जाएगा। उन्होंने कहा कि नियमानुसार अमृतसर में नगर निगम की सीमा के भीतर पंजीकृत ई-ऑटो को ही चलने की अनुमति दी जाएगी और वर्तमान में चल रहे पुराने डीजल आॅटो को ई-आॅटो को अपनाने के लिए प्रोत्साहित किया जाएगा, जिसके संबंध में बैनर शहर के मुख्य चौराहों में छतरियां आदि लगाकर ई-आॅटो के लिए रजिस्ट्रेशन भी कराया जा रहा है।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।