खेमका के कार्यकाल में वेयर हाउसिंग कार्पोरेशन में नियुक्त 8 अफसर बर्खास्त

IAS Ashok Khemka sachkahoon

चंडीगढ़ (सच कहूँ न्यूज)। हरियाणा के दो आइएसएस अधिकारियों अशोक खेमका और संजीव वर्मा के बीच विवाद गहरा गया है। हरियाणा वेयर हाउसिंग कारपोरेशन के प्रबंध निदेशक संजीव वर्मा ने खेमका के कार्यकाल में नियुक्त किए गए आठ अधिकारियों को बर्खास्त कर दिया है।
हरियाणा वेयर हाउसिंग कारपोरेशन में करीब 13 साल पहले लगे आठ अन्य अधिकारियों को बुधवार को बर्खास्त किया गया है। ये आठों अधिकारी सीनियर आइएएस अधिकारी डा. अशोक खेमका के कार्यकाल 2009-2010 में वेयर हाउसिंग कारपोरेशन में नियुक्त किए गए थे। बर्खास्त किए गए अधिकारियों में एक प्रथम श्रेणी, तीन द्वितीय श्रेणी और चार तृतीय श्रेणी अधिकारी शामिल हैं।
जानकारी के अनुसार, इनमें से सात अधिकारियों के पास अनुभव प्रमाण पत्र नहीं था, जबकि एक सामान्य श्रेणी के अधिकारी को अनुसूचित जाति के अभ्यर्थी के लिये आरक्षित पद पर नियुक्ति मिलने की वजह से हटाया गया है। आरोप है कि इन सभी अधिकारियों की भर्ती में अनियमितताएं बरती गई हैं।

तीन अधिकारियों के विरुद्ध अभी जांच लंबित

हरियाणा वेयर हाउसिंग कारपोरेशन के मौजूदा प्रबंध निदेशक संजीव वर्मा ने चार अधिकारियों की रिपोर्ट के आधार पर इन आठों अधिकारियों को बर्खास्त किया गया है। संजीव वर्मा ने इससे पहले की रिपोर्ट के आधार पर ही मैनेजर रैंक के दो अधिकारियों को बर्खास्त किया था। अब बर्खास्त होने वाले अधिकारियों की संख्या बढ़कर 10 हो गई है, जबकि तीन अधिकारियों के विरुद्ध अभी जांच लंबित हैं।

करनाल के मंडलायुक्त के साथ-साथ वेयर हाउसिंग कारपोरेशन के प्रबंध निदेशक का कामकाज संभाल रहे आइएएस अधिकारी संजीव वर्मा के समक्ष रिपोर्ट में इन अधिकारियों की भर्ती में अनियमितता बरते जाने की बात कही गई है। रिपोर्ट के अनुसार, ये सभी अधिकारी उस समय वेयर हाउसिंग कारपोरेशन में भर्ती हुए थे, जब अशोक खेमका वेयर हाउसिंग कारपोरेशन के प्रबंध निदेशक थे।

हरियाणा: आठ अधिकारियों को किया गया बर्खास्त

चंडीगढ़। हरियाणा वेयर हाउसिंग कॉर्पोरेशन के एमडी संजीव वर्मा के नेतृत्व वाली जांच कमेटी की सिफारिश के आधार पर जिला प्रबंधक एसके शर्मा, सहायक प्रबंधक गुणवत्ता नियंत्रण डीके पांडेय, तकनीकी सहायक राजेश कुमार, तकनीकी सहायक दिलबाग सिंह, तकनीकी सहायक मनीष शुक्ला, तकनीकी सहायक दीपक कुमार द्विवेदी, प्रबंधक यतेंद्रवीर त्यागी और प्रबंधक जगदीश चंद्र को बर्खास्त किया गया है।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।