नई दिल्ली (एजेंसी)। पेट्रोल-डीजल की कीमतें मंगलवार को लगातार पांचवें दिन स्थिर रहीं। देश की सबसे बड़ी तेल विपणन कंपनी इंडियन आॅयल कॉर्पोरेशन के अनुसार राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में पेट्रोल आज 90.40 रुपए और डीजल 80.73 रुपए प्रति लीटर पर स्थिर रहा। पंद्रह दिन स्थिर रहने के बाद तेल विपणन कंपनियों ने गत वीरवार को इनमें कटौती की थी। मुंबई, चेन्नर्ई और कोलकाता में भी पेट्रोल—डीजल के दाम स्थिर रहे। पेट्रोल-डीजल के दाम की रोजाना समीक्षा होती है और उसके आधार पर हर दिन सुबह छह बजे से नई कीमतें लागू की जाती हैं।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।















